श्री नागेश्वर नाथ महादेव का दर्शन कर निहाल हो उठे भक्त
श्री नागेश्वर नाथ महादेव का दर्शन कर निहाल हो उठे भक्त

श्री नागेश्वर नाथ महादेव का दर्शन कर निहाल हो उठे भक्त
जागरण संवाददाता, मीरजापुर : रक्षाबंधन व पूर्णिमा पर पेहटी के चौराहा स्थित श्री नागेश्वर नाथ महादेव का वार्षिक श्रृंगार किया गया। मंदिर परिसर को विद्युत झालरों से आकर्षक ढंग से सजाया गया। तरह-तरह के पुष्पों से भगवान शंकर का चढ़ाया गया। बिल्व पत्र, माला-फूल, खोवा, मेवा, भांग, मिष्ठान, वस्त्र आदि चढ़ाकर विधिवत श्री नागेश्वर नाथ महादेव का पूजन अर्चन किया गया। शाम 7 बजे भक्तों के दर्शन पूजन के लिए पट खोला गया। भव्य श्रृंगार व मां विंध्यवासिनी की सजी झांकी देख कर भक्त निहाल हो गए। मंदिर कमेटी की ओर से भक्तों में प्रसाद वितरण किया गया। मंदिर के आसपास खिलौने की दुकानें सजी रही। नगर के कोने-कोने से पहुंचे लोग श्री नागेश्वर महादेव का दर्शन पूजन किया। शिव महिमा हर हर शंभू गीत बचते रहे। सुनील कुमार गुप्ता, मनोज साहू, प्रकाश चौरसिया, नरेंद्र अग्रहरि, विजय सिंह, शिव शंकर अग्रहरी, गोपाल अग्रहरी, विकी कसेरा, मयंक गुप्ता रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।