Mirzapur: नेशनल हाईवे पर ट्रक की टक्कर से साइकिल सवार की मौत, स्कॉर्पियो और बाइक की टक्कर में चार घायल
मीरजापुर में एक दुखद घटना में नेशनल हाईवे पार करते समय ट्रक की टक्कर से साइकिल सवार इमाम अली की मौत हो गई। एक अन्य घटना में बुलेट की टक्कर से चाचा-भतीजी घायल हो गए जबकि स्कार्पियो और बाइक की टक्कर में चार लोग घायल हुए। पुलिस ने मामले दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जागरण संवाददाता, मीरजापुर। प्रयागराज जिले के कोरांव थाना क्षेत्र के सिरावल निवासी इमाम अली लालगंज क्षेत्र के बरौंधा बाजार से वापस साइकिल से रविवार की शाम अपने घर जा रहे थे। महुअट गांव के पास सिरावल जाने के लिए नेशनल हाईवे मार्ग पार कर रहे थे कि ट्रक ने धक्का मार दिया।
जिससे इमाम अली सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंचे चौकी प्रभारी संजय कुमार ने घायल को सीएचसी लालगंज भेजवाया, जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। बरौंधा चौकी प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि ट्रक के धक्के से घायल व्यक्ति की अस्पताल पहुंचते ही मौत हो गई है, ट्रक को कब्जे में ले लिया गया है।
बुलेट के धक्के से बाइक सवार चाचा-भतीजी घायल
क्षेत्र के कुशहा गांव के राजपुर मजरा निवासी अरुण कुमार पाल अपनी नौ वर्षीय बीमार भतीजी ऋतिका को रविवार की शाम जिगना बाजार से दवा लेकर बाइक से घर लौट रहे थे। कुशहा मोड़ पर विपरीत दिशा से आ रही बुलेट बाइक ने टक्कर मार दिया। हादसे में घायल चाचा-भतीजी को विहसड़ा स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जबकि बुलेट छोड़कर चालक भाग निकला। थाना प्रभारी अभय कुमार सिंह ने बताया कि दोनों बाइकों को कब्जे में ले लिया गया है।
स्कार्पियो व बाइक टक्कर में चार लोग घायल
कछवां क्षेत्र के वाराणसी और मीरजापुर सीमा पर स्थित कोहडिया बार्डर के पास रविवार की शाम स्कार्पियो व बाइक की आमने-सामने टक्कर में चार लोग घायल हो गए। इसमें बाइक व स्कार्पियो सवार दो-दो लोग घायल हुए है। स्कार्पियो सवार भाग गए, लेकिन बाइक सवार घायलों को सीएचसी भेजवाया गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।