Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मीरजापुर में धान के खेत में दिखा मगरमच्छ, ग्रामीणों में मचा हड़कंप

    By Abhishek sharmaEdited By: Abhishek sharma
    Updated: Tue, 25 Nov 2025 03:05 PM (IST)

    मीरजापुर में धान के खेत में मगरमच्छ दिखने से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। पहली बार इस क्षेत्र में मगरमच्छ देखे जाने से लोगों में डर का माहौल है। ग्रामीणों ने वन विभाग को सूचित किया, जो मगरमच्छ को पकड़ने का प्रयास कर रही है।

    Hero Image

    मगरमच्छ को पकड़कर अदवा बांध के जलाशय में छोड़ा गया इसके बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली।

    जागरण संवाददाता हलिया (मीरजापुर)। हलिया थाना क्षेत्र के बरी गांव में मंगलवार की सुबह धान के खेत में चार फीट का मगरमच्छ देखकर ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने ग्रामीणों के सहयोग से मगरमच्छ को पकड़कर अदवा बांध के जलाशय में छोड़ा गया। तब जाकर ग्रामीणों ने राहत की सांस ली।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बरी गांव के शीतला पटेल के खेत में चार फिट के मगरमच्छ को चहलकदमी करते हुए ग्रामीणों ने देखा तो ग्रामीणों द्वारा स्थानीय ग्राम को सूचना दी गई। ग्राम प्रधान विजय प्रकाश सिंह उर्फ बाबा मौके पर पहुंचकर वन क्षेत्राधिकारी हलिया अवध नारायण मिश्रा को सूचना दिया।

    वनक्षेत्रधिकारी के निर्देश पर वन दरोगा सन्नी सिंह फारेस्ट गार्ड राजकुमार वर्मा, शिवम सिंह, नीटू शर्मा अंकुर शुक्ल मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों के सहयोग से काफी मशक्कत के बाद मगरमच्छ को पकड़कर सुरक्षित अदवा बांध के गहरे जलाशय में छोड़ा गया।

    इस संबंध में वन क्षेत्राधिकारी अवध नारायण मिश्रा ने बताया कि बरी गांव में धान की खेत में पहुंचे चार फीट के मगरमच्छ को वनकर्मियों ने ग्रामीणों के सहयोग से पकड़कर सुरक्षित अदवा बांध में छोड़ दिया गया है। इसके पूर्व गांव में लोगों में काफी च‍िंंता बनी हुई थी।