Mirzapur News: ग्राहकों का पैसा भुगतान न करने पर एलयूसी सोसाइटी के चेयरमैन सहित नौ के खिलाफ केस
मीरजापुर के अदलहाट में लोनी अर्बन मल्टी स्टेट क्रेडिट सोसाइटी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज हुआ है। ग्राहकों के धन का भुगतान न होने पर चेयरमैन समेत नौ लोगों पर मुकदमा किया गया है। आरोप है कि निवेशकों को झांसा देकर उनसे लाखों रुपये जमा कराए गए और बाद में भुगतान में आनाकानी की गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है। यह घटना 27 जनवरी 2025 को हुई।

जागरण संवाददाता, मीरजापुर। लोनी अर्बन मल्टी स्टेट क्रेडिट एंड थ्रिफ्ट कोऑपरेटिव सोसाइटी (एलयूसीसी) के अदलहाट सुविधा केंद्र पर ग्राहकों के जमा धन भुगतान न होने पर पुलिस ने सोसाइटी के चेयरमैन सहित नौ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
कौड़िया कला ग्राम निवासी दीपक मोदनवाल का आरोप है कि सोसाइटी के अधिकारियों के झांसे में आकर 2017 में दो लाख निवेश किया। कम्पनी में एजेंट बनने के फायदा बताने पर प्रलोभन में जुड़ गया। तथा अदलहाट में सुविधा सेंटर खोलने पर एक से डेढ़ सौ एजेंट को जोड़ दिया।
गाजियाबाद के शादियाबाद में मुख्यालय सोसाइटी के चेयरमैन समेत शबाब हुसैन, नवी मुम्बई घनसोली के समीर अग्रवाल व पत्नी सानिया अग्रवाल, एजुकेशन ट्रेनर संजय मुदगीन, फंड मैनेजर आरके सेट्टी, अध्यक्ष अभय राय, वाराणसी के बहेलोलपुर के ग्राम उदयपुर के बीएल गुप्ता, अजय सिंह चौहान निवासी लमही वाराणसी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार मिश्रा ने बताया कि न्यायालय प्रथम अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के आदेश पर मामला दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।
आरोप लगाया कि ग्राहकों का 26 लाख तथा रिश्तेदारों से डेढ़ करोड़ निवेश कराने के बाद पैसा भुगतान में हीलाहवाली किया जाने लगा। 27 जनवरी 2025 को सुविधा सेंटर पर शबाब हुसैन, बाबू लाल गुप्ता, अजय चौहान तथा कुछ अज्ञात लोग आये।
एजेंटों द्वारा ग्राहकों का पैसा भुगतान करने की बात कही तो सभी ने कहा कि नये ग्राहकों से पैसा लेकर भुगतान करो। ऐसा करने से मना करने पर गाली गलौज करने लगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।