Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विधायक ने द‍िखाई सक्र‍ियता तो सड़क पर उतरे पीडब्ल्यूडी और नगर पालिका के अधिकारी

    Updated: Sun, 21 Sep 2025 04:13 PM (IST)

    चुनार में फव्वारा चौक से गंगा पुल तिराहे तक सड़क निर्माण में देरी पर विधायक अनुराग सिंह ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की और नाराजगी जताई। उन्होंने जल्द काम शुरू करने का निर्देश दिया। विधायक के रुख के बाद पीडब्ल्यूडी और नगर पालिका के अधिकारी हरकत में आए और बालूघाट रोड पर सक्रिय दिखे।

    Hero Image
    पीडब्ल्यू के अधिकारी व नगर पालिका के ईओ शनिवार को बालूघाट रोड पर कवायद करते दिखाई दिए।

    जागरण संवादााता, चुनार (मीरजापुर)। चुनार फव्वारा चौक से गंगा पुल तिराहे तक बनने वाली सड़क के निर्माण में लगातार हो रही देरी पर विधायक चुनार अनुराग सिंह ने अपने आवास पर लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों संग बैठक कर नाराजगी जताते हुए शीघ्र कार्य शुरू करने को कहा। विधायक के कड़े तेवर के बाद हरकत में आए पीडब्ल्यू के अधिकारी व नगर पालिका के ईओ शनिवार को बालूघाट रोड पर कवायद करते दिखाई दिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें कि करीब 1250 मीटर सड़क निर्माण के लिए टेंडर मार्च में ही हो गया था। इसमें सड़क से बिजली के खंभों को हटाने की जिम्मेदारी विद्युत विभाग की थी और पाइपलाइन को शिफ्ट कराने का काम नगर पालिका को करना था। लोक निर्माण विभाग द्वारा दोनों विभागों को आगणन के सापेक्ष धन भी उपलब्ध करा दिया गया था। इसके बाद भी खंभे न हटाए जाने और पाइपलाइन शिफ्टिंग न होने के कारण लोक निर्माण विभाग को जगह नहीं मिल रही थी।

    उन्होंने विभागीय अधिकारियों से कहा कि अब गंगा की बाढ़ भी लगभग खत्म हो चुकी है और दूसरी ओर बारिश का सीजन भी समाप्ति की ओर है। गंगा पुल से नगर को जोड़ते हुए चुनार रेलवे स्टेशन तक जाने वाले इस मार्ग की बदहाली की शिकायतें लगातार मिलने पर विधायक चुनार ने इसका संज्ञान लेते हुए लोक निर्माण विभाग समेत अन्य विभागीय अधिकारियों को कार्य को जल्द शुरू कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि धन की समस्या नहीं है तो काम में विलंब न करें। जिसके बाद शनिवार को बालूघाट पर पीडब्ल्यूडी के एई आरपी चौरसिया, जेई अमरनाथ सिंह, ईओ चुनार विजय कुमार यादव, पाइल लाइन को शिफ्ट करने पर कवायद करते दिखाई दिए।