Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मीरजापुर में चीन के पहलवान ने मनोज को दिखाया आसमान, कुश्ती दंगल में पहलवानों की जोर-आजमाइश

    By Kamleshwar SharanEdited By: Saurabh Chakravarty
    Updated: Fri, 07 Oct 2022 11:19 PM (IST)

    मीरजापुर के नरायनपुर स्थित पुरुषोत्तमपुर बाजार में आयोजित विराट कुश्ती दंगल में पहलवानों ने जोर-आजमाइश कर दांव का प्रदर्शन किया। हाजीपुर के चीनी पहलवा ...और पढ़ें

    Hero Image
    मीरजापुर : कछवां के सत्यनारायण सिंह खेल संस्थान के तहत अखाड़े में राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता में दांव आजमाते पहलवान।

    जागरण संवाददाता, मीरजापुर : नरायनपुर स्थित पुरुषोत्तमपुर बाजार में आयोजित विराट कुश्ती दंगल में पहलवानों ने जोर-आजमाइश कर दांव का प्रदर्शन किया। हाजीपुर के चीनी पहलवान ने मनोज पहलवान वाराणसी को पटखनी दी और ब्लाक प्रमुख चंद्र प्रकाश सिंह ने 11 हजार रुपये का पुरस्कार दिया। कुश्ती दंगल में छोटी-बडी लगभग 50 से अधिक जोड़ियों ने जोर आजमाया। 19 कुश्तियों में 10 में परिणाम निकला। शेष नौ कुश्ती बराबरी पर रही।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दंगल में चीनी पहवालन हाजीपुर ने मनोज वाराणसी को, शंकर ने नैपुरा नेराजू सरसा, अखिलेश रुदौली ने उदय गढवा, इम्तियाज सरसा ने प्रमोद कछवां, मनोज सत्तेशगढ़ ने राकेश हरहुआ, सोहन गोरखपुर ने रुप प्रसाद बरईपुर, साजन वाराणसी ने रवि कछवां, जितेंद्र कछवां ने अजय मीरजापुर, गोलू यादव ने किशन सरसा को पटखनी देकर पुरस्कार जीता। राजेश सरसा व धर्मेंद्र डाढी की 25 हजार की कुश्ती बराबर पर रही।

    कुश्ती दंगल समिति की ओर से दूर-दराज से आए पहलवान रामफरेश सिंह, लेखपाल विजय सिंह, सीआईएसएफ के पहलवान विरेंद्र, लालबरत सिंह, नार सिंह आदि को माला-पहनाकर स्वागत किया गया। समिति अध्यक्ष संतोष सिंह ने सभी का आभार जताया। निर्णायक मास्टर उदय सिंह, भगवानदास यादव व कमेंट्री चंद्रशेखर सिंह, लोकगीत गायक मन्नू यादव कृष्ण ने किया। इस दौरान रामसकल सिंह, सत्येंद्र सिंह, रामलखन सिंह ठेकेदार, हरदेव सिंह, दिलीप सिंह, अनिल सिंह आदि थे।

    पहलवान के घायल होने से रोकनी पड़ी दो जोड़ी कुश्ती, आज फिर दांव-पेंच

    सत्यनारायण सिंह खेल संस्थान के अखाड़े पर शुक्रवार को वजन के आधार पर (भारवर्ग) कुश्ती प्रतियोगिता का आगाज किया गया। सबसे पहले 57 किलो भारवर्ग के पहलवानों के बीच कुश्ती प्रतियोगिता हुई और दमखम दिखाया। पहलवान रोहन (बीएचयू), विकास (वाराणसी), सुंदरम (वाराणसी), समरेश प्रकाश यादव (वाराणसी), दिनेश यादव (बीएचयू), सूरज यादव (मीरजापुर), आदित्य (बीएचयू), जगदीश (डीएल डब्ल्यू), महावीर सिंह (चंदौली) ने दो चक्र की कुश्ती जीतकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। 61 किलो भारवर्ग के पहलवानों ने भी तीन राउंड की कुश्ती लड़कर सेमी फाइनल में प्रवेश किया।

    पहलवान मनीष यादव (कछवां), किरन यादव (बीएचयू), मनीष यादव (मीरजापुर), नवीन यादव (डीएलडब्ल्यू), बलराज (सहारनपुर), जगमेंद्र पटेल (डीएलडब्ल्यू) ने खूब पसीना बहाया। पहलवान विपिन यादव के घायल होने के कारण 61 किलो भारवर्ग में दो जोड़ी कुश्ती रोकनी पड़ी। यह कुश्ती आठ अक्टूबर को होगी। शेष पहलवान अंकों के आधार पर सेमी फाइनल में स्थान पक्का कर चुके हैं।

    इसके पहले मुख्य अतिथि मंडलायुक्त योगेश्वर राम मिश्र ने भारत केशरी मंगला राय की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इसके बाद फीता काटा और पहलवानों से हाथ मिलाकर कुश्ती प्रतियोगिता प्रारंभ कराया। भाजपा के प्रदेश सह प्रभारी सुनील ओझा ने पहलवानों से मिलकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस दौरान संस्थान अध्यक्ष रामनारायण सिंह, सुयश सिंह, लक्ष्मीकांत गुप्ता, रमाशंकर सिंह, ईओ नवनीत सिंह, ओमप्रकाश सिंह आदि थे।