यूपी में कक्षा छह से आठ तक के बच्चे भी अब सीखेंगे कोडिंग-AI, डायट प्रवक्ताओं को दी जा रही ट्रेनिंग
मीरजापुर के परिषदीय स्कूलों में कक्षा 6 से 8 तक के छात्रों को कोडिंग आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और डिजिटल साक्षरता सिखाई जाएगी। इसके लिए नई पुस्तकें चलाई जाएंगी और शिक्षकों को विशेष प्रशिक्षण दिया गया है। इस पहल का उद्देश्य छात्रों को डिजिटल रूप से सशक्त बनाना है ताकि वे आधुनिक तकनीक का प्रभावी ढंग से उपयोग कर सकें। एनसीईआरटी की किताबों से कोडिंग और एआई की पढ़ाई कराई जाएगी।

जागरण संवाददाता, मीरजापुर। परिषदीय स्कूलों में कक्षा छह से आठ तक के बच्चों को कोडिंग, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआइ) और डिजिटल साक्षरता सीखेंगे। इसके लिए कक्षा छह, सात व आठ में कंप्यूटर विषय की नई पुस्तकें चलाई जाएंगी।
-
बेसिक शिक्षा विभाग में कक्षा छह से आठ तक में नया कंप्यूटर विषय लागू किया जा रहा है। इसमें एआई, कोडिंग की पढ़ाई होगी। डायट प्रवक्ता नीरज कुमार ने बताया कि छात्रों को इन विषयों का बेहतर और सतर्कता से उपयोग करना सिखाया जाएगा। -
राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद की डिजिटल लिटरेसी, कंप्यूटेशनल थिंकिंग, कोडिंग एवं आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पुस्तक संचालित की जाएगी। कक्षा छह में बच्चे कंप्यूटर, माइक्रो साफ्ट पेंट, माइक्रो साफ्ट वर्ड, चरणबद्ध सोच, स्कैच, पाइथन, इंटेलिजेंस की पढ़ाई करेंगे। -
कक्षा सात में बच्चे कंप्यूटर एवं इंटरनेट, माइक्रोसाफ्ट वर्ड का प्रयोग, माइक्रोसाफ्ट एक्सेल, तार्किक सोच, स्क्रैच द्वारा कोडिंग, पाइथन टोकन्स, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की शिक्षा ग्रहण करेंगे। -
कक्षा आठ में बच्चे नेटवर्किंग और साइबर सुरक्षा, माइक्रो साफ्ट वर्ड, माइक्रो साफ्ट एक्सेल, स्क्रैच द्वारा कोडिंग, पाइथन में यूजर इनपुट, डेटा और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की पढ़ाई करेंगे।
बेसिक शिक्षा में कक्षा छह से आठ तक के बच्चों को एनसीईआरटी के किताबों से कोडिंग व एआइ आदि की पढ़ाई कराई जाएगी। इससे उनका कंप्यूटर विषय का ज्ञान बढ़ेगा।- अनिल कुमार वर्मा, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।