Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सड़क हादसे में छात्रा संग दो घायल, छात्रा रेफर

    By JagranEdited By:
    Updated: Wed, 03 Aug 2022 08:24 PM (IST)

    ष्द्धद्धड्डह्लह्मड्ड द्मद्ब ढ्डड्डब्द्बद्म स्त्रह्वह्मद्दद्धड्डह्लठ्ठड्ड ह्यद्ग ड्डष्द्धद्गह्ल

    Hero Image
    सड़क हादसे में छात्रा संग दो घायल, छात्रा रेफर

    सड़क हादसे में छात्रा संग दो घायल, छात्रा रेफर

    जागरण संवाददाता, पटेहरा (मीरजापुर) : क्षेत्र के देवरी दुबार खास के वीरेंद्र कुमार मौर्य की 14 वर्षीया पुत्री ममता साइकिल से दीपनगर स्थित विंध्यवासिनी कन्या इंटर कालेज पढ़ने जा रही थी। लालगंज-कलवारी मार्ग के गोहिया गांव पहुंची थी कि पीछे से बाइक सवार ने साइकिल में धक्का मार दिया। इससे छात्रा बीच सड़क पर गिरकर घायल होने के साथ अचेत हो गई। हादसे के बाद बाइक छोड़कर उसका चालक फरार हो गया। मौके पर पहुंचे स्वजन निजी साधन से छात्रा को मंडलीय अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने वाराणसी के ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। छात्रा के पिता मुंबई में नौकरी करते है। पुलिस बाइक को कब्जे में लेकर चालक की तलाश कर रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गैपुरा : विंध्याचल क्षेत्र के विजयपुर के रहने वाले 60 वर्षीय बज्जन बिंद पैदल ही गैपुरा की तरफ जा रहे थे। गैपुरा-लालगंज मार्ग पर स्थित स्टेट बैंक विजयपुर के पास पहुंचे ही थे कि आटो ने धक्का मार दिया। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से घायल को पीएचसी में भर्ती कराया गया। हादसे के बाद आटो चालक फरार हो गया।