आटा चक्की के पट्टे में महिला की साड़ी फंसी, मौत
तेंदुआ कला गांव में चक्की पर तेल पेरषवाने गई महिला की साड़ी अपने से मंगलवार को मौत हो गई

आटा चक्की के पट्टे में महिला की साड़ी फंसी, मौत
जागरण संवाददाता, लालगंज (मीरजापुर) : क्षेत्र के तेंदुआ पहड़ी पर स्थित आटा चक्की में महिला का साड़ी फंसने से मंगलवार को मौत हो गई। इसकी जानकारी होते ही हड़कंप मच गया। मौत की खबर सुनते ही परिवार के लोग रोते बिलखते हुए चक्की की दुकान पर पहुंच गए। मौके पर पहुंची लहंगपुर चौकी पुलिस मामले की जांच करते हुए महिला का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
तेंदुआ गांव के रहने वाले हिंछा की 52 वर्षीय पत्नी उर्मिला सरसों की पेेराई के लिए घर से कुछ दूर पहड़ी पर स्थित पारस मौर्या के आटा चक्की पर गई थी। यहां पर आटा के साथ तेल भी पेरा जाता है। उर्मिला जैसे ही दुकान पर पहुंची थी कि उसी समय चक्की पर चल रहे पुल्ली के पट्टे में उनकी साड़ी फंस गई और उसकी लपेट में आ जाने के कारण गंभीर रूप से घायल होने के साथ अचेत हो गई। मौके पर पहुंचे स्वजन उर्मिला को आनन-फानन में अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सक ने देखते ही महिला को मृत घोषित कर दिया। इसके बाद स्वजन शव लेकर वापस अपने घर पर पहुंचे। मृतका को दो पुत्र व एक पुत्री हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।