डा. सोनेलाल पटेल की मौत की हो सीबीआइ जांच
जागरण संवाददाता मीरजापुर अपना दल के कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष श्याम बहादुर पटेल के नेतृत्व

जागरण संवाददाता, मीरजापुर : अपना दल के कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष श्याम बहादुर पटेल के नेतृत्व में जिला मुख्यालय पर बुधवार को प्रदर्शन किया। उन्होंने पीडी टंडन पार्क में डा. सोनेलाल पटेल पर हमला तथा 17 अक्टूबर 2009 को मौत की सीबीआइ जांच की मांग की।
राष्ट्रीय अध्यक्ष कृष्णा पटेल को उच्च स्तरीय सुरक्षा प्रदान करने की भी मांग की।
प्रदेश अध्यक्ष राजवन पटेल ने आरोप लगाया कि डा. सोनेलाल पटेल पर प्राणघातक हमला व लाठी चार्ज करके इलाहाबाद स्थित पीडी टंडन पार्क को रक्त रंजीत किया गया। आंदोलन को समाप्त करने की पूरी कोशिश की गई, लेकिन आंदोलन आगे बढ़ता रहा। वर्ष 2009 में साजिश करके मौत की नींद सुला दिया गया। उसके बाद 2014 में दूसरा दल बनाकर डा. पटेल के आंदोलन को समाप्त करने के लिए प्रयास किया गया। बावजूद इसके राष्ट्रीय अध्यक्ष कृष्णा पटेल आंदोलन को निरंतर मजबूती प्रदान कर रही हैं। विशिष्ट अतिथि सुरेश पटेल ने विचार व्यक्त किया। संचालन अर्जुन पटेल ने किया। रमाशंकर पटेल, सर्वेश पटेल, राजा, रामराज पटेल, मंगला, सुभाष, महेंद्र, लाल मुरत, मुन्नी लाल पटेल आदि रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।