नौ लोगों के खिलाफ बिजली चोरी में मुकदमा दर्ज
जागरण संवाददाता गैपुरा (मीरजापुर) विद्युत विजिलेंस टीम ने प्रभारी निरीक्षक फूलचंद सिंह के

जागरण संवाददाता, गैपुरा (मीरजापुर) : विद्युत विजिलेंस टीम ने प्रभारी निरीक्षक फूलचंद सिंह के नेतृत्व में बिजली चोरी और बकाया वसूली को लेकर अभियान तेज कर दिया है। गुरुवार को जेई विजिलेंस राजकुमार सोनकर मय उपकेंद्र विजयपुर की टीम के साथ अरगी सरपती, बिरोही, नेवढिया, भटेवरा सहित कई गांव में अभियान चलाकर नौ लोगों के खिलाफ बिजली चोरी के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया है। वहीं सात उपभोक्ताओं का बकाए होने पर कनेक्शन काट दिया गया। जांच के दौरान 90 हजार रुपये राजस्व की वसूली हुई।
उपकेंद्र के अंतर्गत कुल नौ हजार उपभोक्ता है। इनमें सात हजार उपभोक्ताओं द्वारा बिल जमा नहीं किया जाता है। बिजली कर्मियों की हड़ताल समाप्त होने के बाद बकाया वसूली और चोरी रोकने के लिए टीम द्वारा गांव-गांव में जांच अभियान शुरू किया गया है। गुरुवार को चलाए गए जांच अभियान में टीम ने एक दुकान स्वामी, अवैध सबमर्सिबल सहित नौ लोगों के खिलाफ बिजली चोरी मुकदमा दर्ज कराया। इस संबंध में जेई रमन चतुर्वेदी ने बताया कि बिजली चोरी करने वालों के साथ बकाएदारों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। महाअभियान में लाभ न लेने वाले उपभोक्ताओं के खिलाफ आरसी जारी की जाएगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।