UP News: प्रिंसिपल या फिर हैवान? छात्राओं को घुमाने के बहाने ले जाता था गंदी जगह, और फिर...
मीरजापुर के हलिया थाना क्षेत्र में एक कंपोजिट विद्यालय के प्रधानाध्यापक देवेंद्र कुमार गुप्ता पर नाबालिग छात्राओं को अश्लील वीडियो दिखाने और गलत तरीके से छूने का आरोप लगा है। अभिभावक की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी प्रधानाध्यापक पहले भी निलम्बित हो चुके हैं। पुलिस जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार करने की बात कह रही है।

जागरण संवाददाता, मीरजापुर। हलिया थाना क्षेत्र के एक कंपोजिट विद्यालय के इंचार्ज प्रधानाध्यापक आरोपित देवेंद्र कुमार गुप्ता के विरुद्ध अभिभावक की तहरीर पर हलिया थाने में रविवार की देर शाम मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
हलिया थाना क्षेत्र के एक गांव के एक अभिभावक ने रविवार को हलिया थाने में तहरीर देकर बताया कि मेरी नाबालिग भतीजी एक गांव के कंपोजिट विद्यालय में कक्षा आठवीं की छात्रा है। आरोप है कि वहां के प्रधानाध्यापक लालगंज थाना क्षेत्र के दुबार कला गांव निवासी देवेंद्र कुमार गुप्ता प्रार्थी की भतीजी तथा उसकी पांच सहेलियां जो इस विद्यालय में पढ़ती हैं।
इन लोगों को घुमाने के बहाने अपनी बंद कार से बिना अभिभावक की अनुमति से कोटार धाम, गड़बड़ा धाम एवं अदवां बैराज पर घुमाने ले जाते थे। चाकलेट, टाफी, और केक के बहाने अलग-अलग अपने आफिस में बुलाते थे और गंदी नियत से उनको स्पर्श करते थे।
अपनी मोबाइल से गंदी वीडियो देखते थे और जब बच्चियां जाती थी तो उन्हें भी दिखाते थे। विरोध करने पर कहते थे कि प्रचार है। इसको आगे बढ़ा देता हूं इन बच्चियों को तीन बार अपनी कार से घुमा चुके हैं। सभी बच्चियों से बातचीत करने पर प्रधानाध्यापक की करतूत पता चली।
तहरीर में बताया कि उक्त आरोपित प्रधानाध्यापक पूर्व में कंपोजिट विद्यालय मड़िहान के लालपुर में पढ़ाते थे वहां भी उनके इन्हीं कृतों के कारण निलंबन की कार्रवाई हो गई थी।
पुलिस ने अभिभावक की तहरीर पर शिक्षक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है। इस संबंध में थानाध्यक्ष राजीव कुमार श्रीवास्तव का कहना है कि अभिभावक की तहरीर पर शिक्षक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपित प्रधानाध्यापक को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।