139 पर करें काल, आपके सामान को दिलाएगा ‘आपरेशन अमानत’
139 पर करें काल आपके सामान को ।

139 पर करें काल, आपके सामान को दिलाएगा ‘आपरेशन अमानत’
जागरण संवाददाता, मीरजापुर : अक्सर देखा जाता है कि जल्दबाजी में सफर के दौरान ट्रेन में या रेलवे स्टेशन पर यात्री अपने सामानों को भूल जाते हैं। जब याद आता है तो वह परेशान हो जाते हैं, लेकिन अब परेशान होने की जरूरत नहीं। ‘आपरेशन अमानत’ के तहत आपका छूटा हुआ सामान आसानी से मिल जाएगा। बस इसके लिए आपको हेल्पलाइन नंबर 139 पर काल करना होगा और रेलवे सुरक्षा बल के जवान ‘आपरेशन अमानत’ के तहत आपके सामानों को खोज निकालेंगे और वापस भी करेंगे। अप्रैल से लेकर अब तक मीरजापुर समेत अन्य रेलवे स्टेशनों पर 72 यात्रियों के छूटे सामानों को लौटाया गया है।
स्टेशन पर ट्रेन रूकते ही यात्री सबसे पहले अपने परिवार के लोगों को चढ़ाते या उतारते है। इसके बाद सामान को रखने की प्रक्रिया शुरू कर देते हैं, लेकिन जल्दबाजी में उनका कुछ सामान कभी-कभी ट्रेन या प्लेटफार्म पर छूट जाता है। इन समस्याओं को देखते हुए ‘आपरेशन अमानत’ के तहत रेलवे सुरक्षा बल को रेलवे संपत्ति, यात्रियों तथा उनसे संबंधित मामलों की सुरक्षा करने की जिम्मेदारी का दायित्व सौंपा गया है। रेलवे सुरक्षा बल के जवान रेल यात्रियों की सुरक्षा के लिए दिन-रात पूरी जिम्मेदारी के साथ अपने कर्तव्य का निर्वहन कर रहे हैं। इसके अंतर्गत यात्री अपने छूटे या खोए हुए सामान की सूचना हेल्पलाइन नंबर 139 पर दे सकते हैं। सामान बरामद होने पर रेलवे सुरक्षा बल आपको सूचित करेगा। आपके आने पर अपनी पहचान बताएंगे और सुरक्षा बल आपका सामान आपको सुपुर्द कर देगा।
इन स्टेशनों पर यात्रियों को लौटाया गया सामान
‘आपरेशन अमानत’ के तहत प्रयागराज मंडल में अप्रैल से अब तक कुल 72 यात्रियों का छूटा हुआ सामान बरामद कर यात्रियों को सुपुर्द कर दिया गया। मीरजापुर रेलवे स्टेशन पर 12, प्रयागराज में 12, अलीगढ़ में छह तथा कानपुर स्टेशन पर 14 यात्रियों को उनका सामान लौटाया गया है।
आपरेशन अमानत के तहत यात्री अपने खोए या छूटे हुए सामान की सूचना हेल्पलाइन नंबर 139 पर देकर इसका लाभ उठा सकते हैं। सामान मिलने के बाद संबंधित को बुलाकर लौटा दिया जाएगा।
-अमित मालवीय, एनसीआर प्रयागराज मंडल।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।