अनुराधा पौडवाल ने विध्यधाम में लगाई हाजिरी
जागरण संवाददाता विध्याचल (मीरजापुर) कार्तिक पूर्णिमा पर भजन गायिका अनुराधा पौडवाल ने शुक

जागरण संवाददाता, विध्याचल (मीरजापुर) : कार्तिक पूर्णिमा पर भजन गायिका अनुराधा पौडवाल ने शुक्रवार को मां विध्यवासिनी माता के दरबार में हाजिरी लगाई। विधिवत दर्शन-पूजन कर सुख-समृद्धि की कामना की।
विध्यधाम पहुंची भजन गायिका पुरानी वीआइपी मार्ग से मंदिर की ओर से बढ़ीं और नारियल, चुनरी, माला-फूल प्रसाद के साथ गणेश द्वार की तरफ कतारबद्ध हो गईं। मां के जयकारे के साथ गर्भगृह पहुंच मां विध्यवासिनी का दर्शन-पूजन किया। मंदिर परिसर में विराजमान समस्त देवी-देवताओं को नमन किया। पुरोहित गौतम द्विवेदी ने दर्शन-पूजन कराया। दर्शन-पूजन के बाद सड़क मार्ग से वाराणसी प्रस्थान कर गईं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।