कंतित के उर्स मेला में उमड़े जायरीन, की चादरपोशी
इ इ इ इ इ इ इ इ इ इ इ इ इ इ इ इ इ इ इ इ
जागरण संवाददाता, विध्याचल (मीरजापुर) : कंतित स्थित ख्वाजा इस्माइल चिस्ती के सालाना उर्स मेले के दूसरे दिन गुरुवार को पूर्वाचल के अलावा अन्य प्रांतों से जायरीन उमड़ पड़े। जायरीनों ने बाबा के मजार पर चादरपोशी कर दुआख्वानी की। दूर दराज से आए परिवार संग जायरीनों ने चादरपोशी करने के बाद मेला का जमकर लुत्फ उठाया। पूरे मेला क्षेत्र में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए है। मेला क्षेत्र में बड़े वाहन छोटे वाहन मेला क्षेत्र में ना घुसने पाए इसके लिए वाहन स्टैंड भी बनाएगा गए है।
कंतित उर्स मेले में पूर्वांचल सहित कई राज्यों से दोनों समुदाय के लोग ट्रेन, बस एवं अन्य साधनों से बाबा के दरबार में अपनी-अपनी मन्नतें मांगने के लिए पहुंच रहे है। चादर पोशी करने के बाद मेला क्षेत्र में सजी दुकानों पर बिस्किट, पकोड़े एवं पराठा आदि सामग्री की दुकानों पर महिलाएं, पुरुष व बच्चों ने खरीदारी की। बच्चों को रिझाने के लिए कई प्रकार के झूला झूलने के लिए लगाया गया है। नगर पालिका प्रशासन की ओर से 24 घंटे साफ सफाई, पेयजल आदि सुविधाओं की व्यवस्था जायरीनों के लिए की गई है। जिला प्रशासन ने सालाना उर्स मेले में किसी भी प्रकार से असुविधा ना होने पाए इसके लिए चोर, उचक्के से निपटने के लिए सादे वेष में पुलिस की तैनाती की गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।