मनरेगा के तहत श्रमिकों को रोजगार कराएं उपलब्ध : बीडीओ
बीडीओ ने सचिवों तकनीकी सहायकों के साथ बैठक कर दिया आवश्यक दिशा निर्देश

मनरेगा के तहत श्रमिकों को रोजगार कराएं उपलब्ध : बीडीओ
जागरण संवाददाता , हलिया (मीरजापुर) : विकास खंड सभागार में शनिवार को बीडीओ कुलदीप कुमार ने ग्राम पंचायत सचिवों व तकनीकी सहायकों के साथ बैठक कर मुख्यमंत्री आवास पंजीकरण कराने के लिए निर्देशित किया। कहा कि ग्राम पंचायतों में मुख्यमंत्री आवास के लक्ष्य के सापेक्ष पंजीकरण कराना सुनिश्चित करें तथा ग्राम पंचायतों में मनरेगा योजना से कार्य कराते हुए अधिक से अधिक श्रमिकों को रोजगार भी उपलब्ध कराएं, जिससे मनरेगा श्रमिक कार्य करने के लिए अन्य प्रांतों को पलायन न कर सके।
उन्होंने ग्राम पंचायतों में चयनित अमृत सरोवर के तालाबों का कार्य समयावधि में पूर्ण कराने के लिए कहा। ग्राम पंचायतों में अधूरे पड़े प्रधानमंत्री मुख्यमंत्री आवास को शत प्रतिशत पूर्णता कराना सुनिश्चित करें। इसके बाद बीडीओ ग्राम पंचायत महुगढ में पहुंचकर अमृत उद्यान के तहत होने वाले पौधरोपण के लिए भूमि के निरीक्षण किया। ग्राम पंचायत में चल रहे कांहा लघु उद्योग पुष्टाहार उत्पादन प्लांट में तैयार पुष्टाहार को देखा। इस दौरान एडीओ पंचायत अरुण कुमार मिश्रा, एडीओ कृषि नरेन्द्र कानापुरिया, एडीओ समाज कल्याण रणजीत कुमार, अवर अभियंता विजय कुमार, सचिव कौशलेंद्र राय, शिवशंकर सिंह, राजेंद्र प्रसाद, आलोक राव, दिनेश सिंह, गौरव कुमार, टीए पसंद कुमार आदि रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।