जिले में 14.6 क्विंटल प्रति बीघा औसतन धान की पैदावार
जनपद में इस वर्ष 14.6 कुंतल प्रति बीघा औसत धान का उत्पादन हुआ है। जिलाधिकारी सुशील कुमार पटेल एडीएम यूपी सिंह ने गुरुवार को विकास खंड सिटी के समोगरा गांव में तो मुख्य विकास अधिकारी प्रियंका निरंजन ने मुल्हवा गांव में क्राप कटिग कराया। क्राफ कटिग के बाद तहसीलदार सदर ओम प्रकाश पांडेय अपर सांख्यिकी अधिकारी रवि कुमार के सामने कटिग की मड़ाई कराकर साफ कराने के बाद वजन कराया। जिसमें 14 दशमलव 6 कुंतल प्रति बीधा की दर से उत्पादन पाया गया।
जागरण संवाददाता, मीरजापुर : जनपद में इस वर्ष 14.6 क्विंटल प्रति बीघा औसत धान का उत्पादन हुआ है। जिलाधिकारी सुशील कुमार पटेल, एडीएम यूपी सिंह ने गुरुवार को विकास खंड सिटी के समोगरा गांव में तो मुख्य विकास अधिकारी प्रियंका निरंजन ने मुल्हवा गांव में क्राप कटिग कराया। क्राप कटिग के बाद तहसीलदार सदर ओम प्रकाश पांडेय, अपर सांख्यिकी अधिकारी रवि कुमार के सामने कटिग की मड़ाई कराकर साफ कराने के बाद वजन कराया। जिसमें 14 दशमलव 6 क्विंटल प्रति बीघा की दर से उत्पादन पाया गया।
जिलाधिकारी ने सभी चार गाटों पर स्वयं खड़े होकर काटने वाले एरिया का नाप कराकर नियमानुसार अपने सामने क्राप कटिग कराया। उन्होंने कई किसानों से बात भी की। सबसे पहले समोगरा गांव के किसान नन्हकू सिंह के खेत से क्राप कटिग कराई गई, जिनके खेत में अमन नामक धान की बुवाई की गयी थी। क्रमश: राम कृपाल के खेत में अमन धान, भुलई पाल व किसान लालजी तिवारी के खेत से धान की फसल की क्राप कटिग कराई गई। सभी किसानों के खेत से क्रमश: 43 वर्ग मीटर की नाप कर कटिग की गई। तहसीलदार व अपर सांख्यिकी अधिकारी ने बताया कि धान की मड़ाई व सफाई कराने के बाद वजन कराया गया, जिसमें 14.6 क्विंटल की दर से उत्पादन औसत पाया गया। मुल्हवा में बीडीओ श्वेतांक सिंह, बीसी मनीष पांडेय सहित राजस्व अधिकारी मौजूद रहे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।