Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खुद को आर्मी का जवान बताकर ने छात्र से ठगे 60 हजार रुपये, इंस्टाग्राम पर धन उगाही करने वाला आरोपी गिरफ्तार

    Updated: Wed, 17 Sep 2025 12:51 PM (IST)

    मीरजापुर में एक छात्र से आर्मी जवान बनकर इंस्टाग्राम पर दोस्ती कर 60 हजार रुपये ठगने वाले देवरिया के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी अमरेंद्र नाथ तिवारी अधिकारियों और नेताओं के नाम पर लोगों से ठगी करता था। पुलिस ने शिकायत पर कार्रवाई करते हुए छात्र के 54 हजार रुपये होल्ड कराए और आरोपी को जेल भेज दिया।

    Hero Image
    कछवां में ठगी करने के आरोप में पकड़ा गया आरोपित। जागरण

    जागरण संवाददाता, मीरजापुर। इंस्टाग्राम पर अपने को आर्मी का जवान बताकर कछवां के कटका लोहरापुर गांव के रहने वाले एक छात्र से दोस्ती करके उनका काम कराने के नाम पर 60 हजार रुपये की ठगी करने वाले देवरिया जिले के एक आरोपी को पुलिस ने दबोचा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गिरफ्तार आरोपी के विरुद्ध पुलिस ने धोखाधड़ी सहित अन्य आरोप में मुकदमा दर्ज कर छात्र के साथ ठगी हुए 60 में से 54 हजार रुपये बैंक खाते में होल्ड करा दिए। आरोपी के पास से दो मोबाइल बरामद हुए हैं। पकड़े गए आरोपी को जेल भेज दिया गया है।

    सीओ सदर ने बताया कि कछवां थाना क्षेत्र के कटका लोहरापुर गांव के रहने वाले ज्ञान प्रकाश ने 15 सितंबर को कछवां थाने में एक तहरीर दी। बताया कि एक युवक ने इंस्टाग्राम पर मुझसे दोस्ती की। बताया कि वह आर्मी का जवान है। उसकी पहुंच बड़े-बड़े अधिकारी व राजनीतिक दलों के यहां है।

    एक दिन वह और एक दोस्त एक मामले पर बात कर रहे थे तो आरोपी अमरेंद्र नाथ तिवारी ने बताया कि उसका काम वह करा देगा। इसके बदलने उसने मेरे दोस्त से 60 हजार रुपये अपने खाते में डलवा लिए ,लेकिन उसका काम नहीं हुआ। 

    जब रुपये मांगे गए तो उसने कहा कि एक पुलिस अधिकारी को दे दिया। फिर खुद ही पुलिस अधिकारी बनकर लोगाें को फोन करने लगा। शिकायत पर कछवां थानेदार अमरजीत चौहान, उपनिरीक्षक शाहिद यादव व राकेश यादव ने छानबीन करनी शुरू कर दी। 

    सबसे पहले उस बैंक में फोन कर ज्ञान प्रकाश के रुपये को होल्ड कराया। इसमें पाया कि छह हजार रुपये आरोपी ने निकाल लिए हैं। 54 हजार रुपये बचे हुए हैं जिसे बैंक ने होल्ड कर दिया। 

    छानबीन करते हुए पुलिस आरोपी तक पहुंची तो पाया कि वह देवरिया जिले के थाना भटनी क्षेत्र के नोनापार गांव के रहने वाला आयुष उर्फ अमरेंद्र नाथ तिवारी है जो पुलिस अधिकारियों व राजनीतिक दलों के बड़े-बड़े लोगाें का नाम लेकर सरकारी कर्मचारियों व अधिकारियों पर दबाव बनाकर उनसे गलत तरीके से काम कराकर धन उगाही करने का कार्य करता है।