Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जले ट्रांसफॉर्मर को नहीं बदलने से ग्रामीणों का फूटा गुस्सा, बिजली विभाग के खिलाफ किया प्रदर्शन

    Updated: Sat, 26 Jul 2025 05:47 PM (IST)

    जमालपुर क्षेत्र के विशुनपुरा गांव में 25 केवीए के जले ट्रांसफार्मर को न बदलने से नाराज ग्रामीणों ने शनिवार को ट्रांसफार्मर के पास खड़े होकर बिजली विभा ...और पढ़ें

    Hero Image
    -जले ट्रांसफार्मर को न बदलने से नाराज ग्रामीणों ने बिजली विभाग के खिलाफ किया प्रदर्शन

    जागरण संवाददाता, जमालपुर (मीरजापुर)। क्षेत्र के विशुनपुरा गांव में 25 केवीए के जले ट्रांसफार्मर को न बदलने से नाराज ग्रामीणों ने शनिवार को ट्रांसफार्मर के पास खड़े होकर बिजली विभाग के खिलाफ प्रदर्शन किया। जमालपुर विद्युत उपकेंद्र से गांव में बिजली आपूर्ति की गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों ने बताया कि गांव के पश्चिमी तरफ बिजली विभाग द्वारा लगाया गया 25 केवीए का ट्रांसफार्मर बीते 21 जुलाई को जल गया है। बिजली विभाग के अधिकारियों को सूचना देने एवं 1912 नंबर पर शिकायत दर्ज कराने के बाद भी जले ट्रांसफार्मर को अबतक विभाग द्वारा नही बदला जा सका है।

    ट्रांसफार्मर जल जाने से करीब 45 घरों में आपूर्ति रही। गर्मी और उमस से लोगों का हाल बेहाल हो गया है। बिजली विभाग की लापरवाही से लोग परेशानी झेलने को विवश हैं। 72 घंटे के भीतर जले ट्रांसफार्मर को बदलने का दावा खोखला साबित हो रहा है।

    जमालपुर विद्युत उपकेंद्र के अवर अभियंता अरुण कुमार ने दूरभाष पर बताया कि 25 केवीए का ट्रांसफार्मर स्टोर रूम में नहीं है। ट्रांसफार्मर आने पर तत्काल जले ट्रांसफार्मर को बदल दिया जाएगा। इस दौरान प्रधान प्रतिनिधि वीरेंद्र यादव, मुन्नू गुप्ता, राजकपूर पांडेय, अरविंद कुमार, रवि पासवान आदि रहे।