हर गांव में होगा आंगनबाड़ी केंद्र, मिलेगा पौष्टिक आहार : ऊर्जा राज्यमंत्री
जागरण संवाददाता पटेहरा (मीरजापुर) विकास खंड क्षेत्र के हड़ौरा में आंगनबाड़ी केंद्र क

जागरण संवाददाता, पटेहरा (मीरजापुर): विकास खंड क्षेत्र के हड़ौरा में आंगनबाड़ी केंद्र का उद्घाटन ऊर्जा राज्यमंत्री रमाशंकर सिंह पटेल ने किया। पूर्व माध्यमिक विद्यालय हड़ौरा परिसर में बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग द्वारा गर्भवती व धात्री महिलाओं का गोद भराई के साथ ही नवजात शिशुओं का अन्नप्राशन भी कराया गया।
राज्यमंत्री ने कहा देश व प्रदेश मोदी और योगी के सतत प्रयास से आगे तीव्र गति से विकास की गंगा बहाई जा रही है। मड़िहान विधानसभा क्षेत्र ही नहीं जनपद के हर गांव में जहां भी आंगनबाड़ी केंद्र नहीं है, उस केंद्र को चिन्हित कर आंगनबाड़ी केंद्र बनवाया जा रहा है। हर गांव में केंद्र होगा जहां से विटामिन युक्त आहार कुपोषित बच्चों व धात्री महिलाओं को सरकार वितरित करा रही है। सभी केंद्रों पर सरकार पोषण की व्यवस्था कर रही है। सरकार द्वारा मुख्यमंत्री आवास से मुसहर जाति को आवास से तृप्त कर अब कोल आवास दिया जा रहा है। वर्ष 2022 तक सभी के छत पक्के दिखेंगे। हर घर टोटी से शुद्ध जल जल्द ही मिलने लगेगा। प्रधानमंत्री सिचाई परियोजना से जल्द ही हर खेत को सरकार पानी देने जा रही है। प्रमुख सड़कें चौड़ी हो गई है। अब गांव की सड़कें भी चौड़ीकरण होंगी। प्रदेश के 15 हजार गांव के जर्जर तार, पोल बदलने व हर घर को बिजली देने का काम जोरों पर चलाया जा रहा है। इस मौके पर बीडीओ श्वेतांक सिंह, एडीओ सूर्यनरायन पांडेय, प्रभारी सीडीपीओ इंद्रकला मिश्रा, वीरेंद्र कोल, मनीष सिंह, रामेश्वर तिवारी, राजकुमार दुबे, दिनेश सिंह, राजेश सिंह, राजू पटेल, जगप्रकाश कोल, गजेंद्र सिंह रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।