यूपी के इस जिले में HMPV वायरस को लेकर अलर्ट, CMO ने जारी किए आदेश; इन चीजों से करें परहेज
HMPV symptoms चीन में फैले एचएमपीवी वायरस को लेकर उत्तर प्रदेश का स्वास्थ्य विभाग अलर्ट पर है। हालांकि अभी तक शासन से कोई नया आदेश नहीं आया है लेकिन डॉक्टरों को सतर्क कर दिया गया है। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. सीएल वर्मा ने बताया चीन में मिले वायरस से घबराने की जरूरत नहीं है। बस सावधानी बरतने की जरुरत है। जानिए इस वायरस के लक्षण और बचाव के उपाय।
जागरण संवाददाता मीरजापुर। (HMPV Symptoms) चीन में फैले एचएमपीवी वायरस से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से पूरी तैयारी कर ली गई है। हालांकि इसके लिए शासन से कोई नया आदेश नहीं आया है, फिर भी सतर्कता बरती जा रही है। इसके लिए मंडलीय चिकित्सालय सहित पूरे जिले में डॉक्टरों को सतर्क कर दिया गया है।
बताया गया कि चीन में फैले वायरस को ह्ययूमेन मेटा हिमो वायरस (एचएमपीवी, मल्टी निमोनिया) बोलते है। इसमें सर्दी जुकाम, बुखार व सांस लेने में दिक्कत होती है। कोरोना की तरह ही इसके वायरस फैलते है। इसके छह दिन में लक्षण दिखने लगते है। इसलिए माक्स आदि का प्रयोग करें। ठंड से बचे। इस तरह के लक्षण दिखे तो डॉक्टर को दिखाकर दवा लेकर सेवन करें। गुनगुना पानी पीए। सांस लेने में दिक्कत हो तो ऑक्सीजन लें। पांच दिन में यह रोग ठीक हो जाता है। अपने बचाव के लिए माक्स का इस्तेमाल कर सकते है।
देश में मिले सात संक्रमित
बताया गया कि अभी तक देश में सात संक्रमित मिलने की बात बताई जा रही है। हालांकि, अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई फिर भी बचाव रखें। क्योंकि ठंड इस समय अधिक पड़ती है। ऐसे में लोग नॉर्मल तरीके से भी सर्दी-जुकाम के मरीज हो सकते है। इससे घबराने की जरुरत नहीं है। बस सावधानी बरतने की जरुरत है।
मुख्य चिकित्साधिकारी, डॉ. सीएल वर्मा ने बताया
चीन में मिले वायरस से घबराने की जरूरत नहीं है। बस सावधानी बरतने की जरुरत है। हालांकि इससे सतर्कता बरती जा रही है। छह दिन में इसके लक्षण दिखने लगते है। ऐसा कुछ दिखे तो डॉक्टर को दिखाकर दवा लेकर खाए। पांच दिन में आराम मिल जाता है।
भारत में बच्चों में ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV) संक्रमण के सात मामलों की पुष्टि हो चुकी है। इसमें बेंगलुरु, नागपुर, तमिलनाडु और अहमदाबाद में मामले सामने आए हैं।
बेंगलुरु और गुजरात में HMPV वायरस के मामले रिपोर्ट किए जाने के बाद अब महाराष्ट्र (Maharashtra) में भी इसकी एंट्री हो चुकी है। नागपुर में दो बच्चों की HMPV टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
मिली जानकारी के अनुसार, अब देश भर में HMPV के कुल सात मामले सामने आ चुके हैं। महाराष्ट्र से पहले HMPV के दो केस बेंगलुरु में, एक अहमदाबाद में और दो चेन्नई में रिपोर्ट किए गए थे।
इसे भी पढ़ें: अखिलेश यादव के करीबी सपा नेता पर प्रशासन का शिकंजा, एक करोड़ की कीमत से बने मैरिज हॉल को बुलडोजर से किया ध्वस्त
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।