Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mirzapur News: पागल कुत्ते ने जमालपुर के कई गांव के 14 लोगों पर हमला करके किया घायल

    By Jagran NewsEdited By: Shivam Yadav
    Updated: Mon, 23 Jun 2025 12:19 PM (IST)

    मीरजापुर के स्थानीय बाजार और आसपास के गांवों में एक पागल कुत्ते ने 14 लोगों पर हमला कर उन्हें घायल कर दिया। शनिवार को 9 और रविवार को 5 लोगों को कुत्ते ने काटा। सभी घायलों को सीएचसी जमालपुर ले जाकर एंटी रेबीज का इंजेक्शन लगाया गया। कुत्ते के आतंक से इलाके में भय का माहौल है और वह अभी भी घूम रहा है।  

    Hero Image

    जागरण संवाददाता, मीरजापुर। स्थानीय बाजार एवं उससे सटे गांवों में पागल कुत्ते ने पहुंचकर 14 लोगों पर हमला करके घायल कर दिया। बीते शनिवार को नौ एवं रविवार को पांच लोगों पर पागल कुत्ते ने उस वक्त हमला किया जब लोग काम कर रहे या गांव में कही जा रहे थे। पागल कुत्ते के काटने से घायल हुए लोगों को सीएचसी जमालपुर ले जाया गया। जहां सभी को एंटी रेबिज का इंजेक्शन लगाया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शनिवार को स्थानीय बाजार में पहुंचे पागल कुत्ते ने गोगहरा गांव के रहने वाले आनंद (26), शेरवां के आशीष (37) शेरवा, गोगहरा के विकास (12),जमालपुर के गुलशन(6) एवं जमालपुर की ज्योति पटेल (19) को काटकर घायल कर दिया। वहीं इसी क्षेत्र की सहिजनी गांव में सोनू मौर्या(40), रितेश (18) एवं चंदन (40) और हनुमानपुर गांव की रहने वाली निरवंती(62) को भी काट लिया।

    दूसरे दिन रविवार सुबह एक बार फिर पागल कुत्ते ने जमालपुर की संगीता (35), ओडी गांव के अतुल कुमार (41), सिकंदरपुर गांव के उदयप्रताप (60), हरदी गांव की ममता (30) एवं सहजनी की रहने वाली गुड़िया (15) को काटकर घायल कर दिया। कुत्ते के आतंक से बाजार एवं बाजार से सटे गांवों में भय का माहौल है।

    लोगों ने बताया कि कुत्ता अभी भी घूम रहा है। डा. मनोज यादव ने बताया कि पागल कुत्ते के काटने से घायल मरीजों का इलाज कर एंटी रेबिज का इंजेक्शन लगाया गया।