लोकार्पण के बाद ही एनएच-35 में पड़ी दरार
जागरण संवाददाता मीरजापुर एनएच-76 का नया नाम एनएच-35 पर सुगम यात्रा होने का दावा किया जा र ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, मीरजापुर : एनएच-76 का नया नाम एनएच-35 पर सुगम यात्रा होने का दावा किया जा रहा था, लेकिन केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी के उद्घाटन करने के कुछ दिन बाद ही मीरजापुर-प्रयागराज मार्ग पर जगह-जगह दरारें पड़ गई हैं। इससे सड़क निर्माण पर एक बार फिर सवाल उठने लगे हैं। सड़क के फटने की जानकारी होने पर विभागीय अधिकारियों ने आनन फानन में उसमें तारकोल डालकर बंद करने का प्रयास किया, फिर भी उसके निशान नहीं मिट पाए।
मीरजापुर से प्रयागराज तक करीब 400 करोड़ रुपये की लागत से लगभग 90 किलोमीटर राष्ट्रीय राजमार्ग-76 ( नया नाम एनएच-35) को एक लेन से टून लेन में चौड़ीकरण का कार्य किया गया था। इसमें राष्ट्रीय लोक निर्माण विभाग से टेंडर कराकर एक निजी कंपनी ने 219 करोड़ की लागत से नगर के बथुआ तिराहा से मीरजापुर -प्रयागराज बार्डर टिकरी तक करीब 36 किलोमीटर सड़क का निर्माण किया था जबकि टिकरी से प्रयागराज तक की एनएच को 180 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया था। एनएन-07 (नया नाम 135) के उद्घाटन के दौरान केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने गत दिनों लालगंज के अतरैला से एनएच-07 के तीन व एनएच- 76 के एक फेज के सड़कों का उदघाटन किया था। लोकार्पण के कुछ दिनों बाद ही सड़क में दरारें पड़ने लगी। इससे राहगीरों को उस पर से सफर करने में दिक्कत होने लगी। सबसे अधिक बाइक सवारों को परेशानी हो रही है।
यह देख छानबे क्षेत्र के लोगों ने नाराजगी जताई। कहा कि अभी कुछ दिन पहले केंद्रीय मंत्री इस सड़क का उद्घाटन करके गए हैं और सड़क खराब हो गई तो अन्य सड़कों का क्या हाल होगा। यह सड़क मीरजापुर से प्रयागराज व झांसी जनपद को जोड़ती है। इस सड़क के निर्माण होने पर लेगों ने सोचा कि अब सफर और अधिक सुगम होगा, लेकिन सड़क पर जगह-जगह दरार पड़ने के कारण हादसा होने का खतरा बढ़ गया है। लोगों ने राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग से तत्काल सड़क मरम्मत की मांग की है। यहां खराब हो गई सड़कें
मीरजापुर के जंगीरोड, अकोढ़ी के पंच पुलवां, देवरी-गैपुरा स्थान पर लगभग 50 -50 मीटर तक सड़क में ददारें आ गई हैं। वर्जन
मीरजापुर से प्रयागराज तक एनएच-76 का चौड़ीकरण किया गया था। वाहनों के लोड के चलते सड़क फट रही है। हालांकि चार साल तक सड़क का निर्माण करने वाली कंपनी को उसकी मरम्मत करना है। जहां कहीं खराबी की शिकायत आएगी तो कंपनी मरम्मत कराने का काम करेगी।
एके सिंह, अधिशासी अभियंता राष्ट्रीय लोक निर्माण विभाग मीरजापुर

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।