अपराध से अर्जित 97 लाख की संपत्ति की गई जब्त
अपराध नियंत्रण एवं अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाए गए अभियान
जागरण संवाददाता, मीरजापुर : अपराध नियंत्रण एवं अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाए गए अभियान के तहत अपराधी अखिलेश दूबे उर्फ अखिलेश चंद्र द्विवेदी पुत्र स्व. रामरेखा दूबे उर्फ राम रेखा द्विवेदी निवासी विसुंदरपुर कोतवाली शहर व बाबू खां उर्फ मो. आजम पुत्र स्व. फिरोज अहमद उर्फ रोज मोहम्मद निवासी तरकापुर कोतवाली शहर मीरजापुर की अनुमानित 85 लाख की संपत्ति देहात पुलिस ने जब्त किया।
विसुंदरपुर के अखिलेश दूबे उर्फ अखिलेश चंद्र द्विवेदी व बाबू खां उर्फ मो. आजम शातिर अभ्यस्त गिरोह बंद अपराधी है। उक्त गिरोह के विरुद्ध थाना कोतवाली देहात पर मुकदमा पंजीकृत है। अखिलेश दूबे उर्फ अखिलेश चंद्र द्विवेदी व बाबू खां उर्फ मो. आजम अपने व गैंग के सदस्यों के आर्थिक व भौतिक लाभ के लिए आपराधिक व समाज विरोधी क्रियाकलापों में लिप्त है। इस प्रकार विधि सम्मत प्रकिया से भिन्न प्रकिया अपनाकर उसके परिणाम स्वरूप अवैध संपत्ति अर्जित की गई है। उनके पास अन्य कोई ज्ञात व वैध आय के श्रोत नहीं है, थाना प्रभारी कोतवाली देहात के रिपोर्ट पर पुलिस अधीक्षक अजय कुमार सिंह के अनुमोदन के बाद जिलाधिकारी मीरजापुर द्वारा उत्तर प्रदेश गिरोहबंद एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप (निवारण) अधिनियम 1986 की धारा 14(1) के तहत अपराधी की संयुक्त अचल संपत्ति को जब्त करने का आदेश दिया। जिसके बाद उपजिलाधिकारी सदर गौरव श्रीवास्तव के नेतृत्व में थाना प्रभारी निरीक्षक कोतवाली देहात, प्रभारी निरीक्षक पड़री व राजस्व की संयुक्त टीम द्वारा उक्त अचल संपत्ति जब्त की। इसके अतिरिक्त में जिलाधिकारी ने अपराधी बाबू खा उर्फ मो. आजम पुत्र स्व. फिरोज अहमद उर्फ रोज मोहम्मद निवासी तरकापुर थाना कोतवाली शहर मीरजापुर की चल संपत्ति कार को जब्त किया गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।