Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हिंदू-मुस्लिम एक थाली में खाये ऐसा हिंदुस्तान बना दे या अल्लाह...

    By Edited By:
    Updated: Fri, 16 Mar 2012 06:55 PM (IST)

    मझवां(मीरजापुर) : हुसैनी उर्स कमेटी के तत्वावधान में गुरुवार की रात कछवां स्थित हजरत रज्जब अली उर्फ घोड़े शहीद बाबा के मजार पर कव्वाली के शानदार मुकाबले का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सीखड़ ब्लाक प्रमुख चेतनारायन सिंह ने किया था जिसमें प्रदेश के कई जनपदों से आये कव्वालों ने गजब का समा बांधा। बिजनौर से आये अनीस रईस शाबरी ने जर्रा को चट्टान बना दे या अल्लाह, वहशी है इंसान बना दे या अल्लाह, ये हिंदू-मुस्लिम एक ही थाली में खाये ऐसा हिंदुस्तान बना दे या अल्लाह.. सुनाकर कर खूब वाहवाही बटोरी। बाबा के मजार पर दूसरे दिन भी जायरीनों ने चादर चढ़ाकर मन्नते मांगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुकाबला में उन्नाव से आये कव्वाल जलीस नफीस ने तू है रब तू है परवर दीगार, तेरी कुदरतों का नहीं कोई दूसरा...सुनाकर लोगों को ओतप्रोत कर दिया। इसके जवाब में बिजनौर से आये जनाब रईस ने सबका मालिक एक है नाते पाक है मेरे रसूल, मुझे चढ़ गया चिश्ती रंग अपने मां बाप का दिल न दुखा दिल न दुखा.. सुना खूब ताली बजवायी। बाबा हजरत के मजार पर दूसरे दिन भी जायरीनों ने चादर की ताजपोशी कर मन्नत मांगी। इस दौरान विशाल मेला लगा रहा। दूर-दराज से आये लोगों ने मेले में जमकर लुत्फ उठाया। मौत के कुंआ पर दर्शकों की भीड़ लगी रही। वहीं महिलाओं ने जमकर घर और साज सज्जा के सामानों की खरीदारी की। चाट जलेबी की दुकानों पर भी भीड़ लगी रही। लोगों का कहना है कि जो आज के दिन बाबा के यहां हाजिरी लगाता है वह खाली हाथ नहीं वापस होता है। सरपरस्त निजाम राईन, बबलू राईन, अमीरुल्ला हाशमी, संतोष सिंह, जावेद आलम, अमीन साहब, कलीम हासमी, अमीरूल्ल हासमी, निजाम हासमी, अख्तर अली, बदरूद्दीन हाशमी आदि मेला की व्यवस्था संभाले हुए थे।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

    comedy show banner
    comedy show banner