पुत्री की पढ़ाई के लिए दिए 85 हजार का चेक
पुत्री की पढ़ाई के लिए दिए 85 हजार का चेक

पुत्री की पढ़ाई के लिए दिए 85 हजार का चेक
जागरण संवाददाता, जमालपुर (मीरजापुर) : कोविड के दौरान जान गवां चुके क्षेत्र के चैनपुरा गांव के शिवलोचन मौर्य के घर गुरुवार को चुनार विधायक अनुराग सिंह पहुंच कर उनकी पत्नी चंचला देवी को बड़ी पुत्री पूजा कुशवाहा को नर्सिग की पढ़ाई करने के लिए 85 हजार रुपये का चेक सौंपा। साथ ही पुत्री को मन लगाकर पढ़ाई करने के लिए प्रोत्साहित किया। शिवलोचन मौर्य की मौत कोविड के दौरान वर्ष 2020 में मुंबई से वापस घर आते समय हो गई थी।
विधायक ने बताया कि पूजा को नर्सिंग कोर्स की पढ़ाई करने के लिए 85 हजार रुपये तीन साल तक दिया जाएगा। चंचला की दूसरी पुत्री सोनम कक्षा नौ एवं छोटी पुत्री शिवानी कक्षा सात में पढ़ती है। उन्होंने बताया कि बच्चियों की उच्च शिक्षा के लिए जमालपुर में जल्द ही राजकीय कन्या महाविद्यालय के लिए निर्माण कार्य को शुरू कराया जाएगा। इस दौरान ग्रामीणों ने शेरवां माइनर के टेल के गांव चौबेपुर में नहर सफाई कराए जाने की मांग विधायक से की। इस मौके पर आलोक सिंह, दिनेश सिंह, किशोर सिंह, जोशी पटेल, छोटेलाल तिवारी, बाबूलाल चौहान आदि मौजूद रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।