आगामी वित्तीय वर्ष के लिए 41 करोड़ का बजट पास
जागरण संवाददाता जमालपुर (मीरजापुर) ब्लाक सभागार में गुरुवार को क्षेत्र पंचायत की बैठक ह

जागरण संवाददाता, जमालपुर (मीरजापुर) : ब्लाक सभागार में गुरुवार को क्षेत्र पंचायत की बैठक हुई। आगामी वित्तीय वर्ष के लिए कुल 4102.454 लाख रुपये का बजट ध्वनिमत से पारित किया गया। मनरेगा में ग्राम पंचायत के लिए 471284 मानव दिवस का सृजन कर 1602.366 लाख तो क्षेत्र पंचायत के लिए 36450 मानव दिवस का सृजन कर 124.00 लाख रुपये का बजट पारित किया गया। पंचम राज्य वित्त के लिए 376.816 लाख रुपये, 15वां वित्त के लिए 816.272 लाख रुपये, 810 प्रधानमंत्री आवास के सापेक्ष 1053 लाख एवं 100 मुख्यमंत्री आवास के सापेक्ष 130 लाख रुपये का बजट पारित किया गया।
ग्राम प्रधानों ने सदन में मनरेगा कार्यों में अनियमितता व कमीशनखोरी बंद किए जाने की मांग की। प्रधान संघ अध्यक्ष राणा प्रताप सिंह ने मनरेगा के तहत 60 एवं 40 रेसियो से मिलने वाले कामों को सभी ग्राम पंचायतों में एक समान रूप से दिए जाने की मांग की। ग्राम प्रधान पिड़खिर शकुंतला देवी ने सफाईकर्मियों के गांव में न आने का मामला उठाया। क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने बैठक का एजेंडा न दिए जाने का आरोप लगाया। बताया कि टेंडर के बारे में क्षेत्र पंचायत सदस्यों को जानकारी उपलब्ध नहीं कराई जाती है और कम सर्कुलेशन वाले समाचार पत्रों में मिलीभगत कर टेंडर छपवा दिया जाता है। ग्राम प्रधानों ने बिजली बिल ग्राम पंचायत निधि से दिए जाने का विरोध किया। बैठक में शिक्षा एवं पशु विभाग के अधिकारियों के अनुपस्थित रहने पर सदन ने नाराजगी जताई। निदा प्रस्ताव पारित कर कार्रवाई रजिस्टर में दर्ज किए जाने की मांग की। अध्यक्षता ब्लाक प्रमुख मंजू सिंह व संचालन बीडीओ सूर्यनारायण पांडेय ने की। इस दौरान आनंद सिंह बंटू, कमलापति सिंह, चंद्रशेखर सिंह, आलोक चौरसिया, रामप्यारे, सत्यप्रकाश, मुकेश सिंह, अनिल सिंह, सतीश सिंह, सुशील सिंह, आनंद सिंह, रविशरण गुप्ता, राजेश कुमार आदि थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।