विशेष लोक अदालत में 19 मुकदमों का निस्तारण
जागरण संवाददाता मीरजापुर दीवानी न्यायालय में जिला जज अनमोल पाल की अध्यक्षता में रविवार को वि

जागरण संवाददाता, मीरजापुर : दीवानी न्यायालय में जिला जज अनमोल पाल की अध्यक्षता में रविवार को विशेष लोक अदालत का आयोजन किया गया। इस दौरान दो आर्बिट्रेशन निष्पादन वाद निस्तारित किए गए। एवार्ड धनराशि 34923 पर समझौता हुआ।
अपर जिला जज प्रथम प्रीति श्रीवास्तव ने तीन आर्बिट्रेशन निष्पादन वादों को निस्तारित किया। एवार्ड धनराशि दो लाख 99 हजार 292 पर समझौता हुआ। तृतीय अपर जनपद न्यायाधीश जितेंद्र मिश्र ने पांच मामले का निस्तारण कराते हुए पांच लाख 51 हजार 121 पर समझौता कराया। पंचम अपर जनपद न्यायाधीश चंद्रशेखर मिश्र ने तीन मामलों का निस्तारण कराते हुए 78 लाख 878 रुपये का समझौता कराया। षष्टम अपर जनपद न्यायाधीश यज्ञेश चंद्र पांडेय ने छह मामलों का निस्तारण कराकर दो लाख 65 हजार रुपये दिलाए। इस विशेष लोक अदालत में दीपक कुमार श्रीवास्तव, रंजित कुमार आदि लोग मौजूद रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।