Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    धान की खेती में पिछड़ा भुइली परगना

    जमालपुर (मीरजापुर) : धान का क्षेत्र कहे जाने वाले भुईली परगने में जुलाई शुरू हो जाने के बाद भी धान

    By Edited By: Updated: Sat, 02 Jul 2016 09:10 PM (IST)

    जमालपुर (मीरजापुर) : धान का क्षेत्र कहे जाने वाले भुईली परगने में जुलाई शुरू हो जाने के बाद भी धान की नर्सरी नहीं पड़ सकी है। बीस से पचीस जून तक नर्सरी डाल दी जाती थी लेकिन इस बार मौसम की बेरुखी व अहरौरा डैम के फेल हो जाने से किसान हताश हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पिछले कुछ वर्षो से ¨सचाई सिस्टम फ्लाप होने का सीधा असर कृषि पर पड़ रहा है। महीन चावल के लिए प्रसिद्ध क्षेत्र में अभी तक नर्सरी न पड़ने से सुगंधित चावल के पैदावार पर ग्रहण लग गया है। किसान मनोज द्विवेदी, संतोष दूबे, आशीष ¨सह, उदयनाथ त्रिपाठी आदि ने खेती के लिए नए ¨सचाई सिस्टम के विकास की मांग किया है। किसानो ने कहा कि अगर यही हाल रहा तो आने वाले समय मे भुईली परगना चावल उत्पादन मे अपनी पहचान खो देगा ।