धान की खेती में पिछड़ा भुइली परगना
जमालपुर (मीरजापुर) : धान का क्षेत्र कहे जाने वाले भुईली परगने में जुलाई शुरू हो जाने के बाद भी धान
By Edited By: Updated: Sat, 02 Jul 2016 09:10 PM (IST)
जमालपुर (मीरजापुर) : धान का क्षेत्र कहे जाने वाले भुईली परगने में जुलाई शुरू हो जाने के बाद भी धान की नर्सरी नहीं पड़ सकी है। बीस से पचीस जून तक नर्सरी डाल दी जाती थी लेकिन इस बार मौसम की बेरुखी व अहरौरा डैम के फेल हो जाने से किसान हताश हैं।
पिछले कुछ वर्षो से ¨सचाई सिस्टम फ्लाप होने का सीधा असर कृषि पर पड़ रहा है। महीन चावल के लिए प्रसिद्ध क्षेत्र में अभी तक नर्सरी न पड़ने से सुगंधित चावल के पैदावार पर ग्रहण लग गया है। किसान मनोज द्विवेदी, संतोष दूबे, आशीष ¨सह, उदयनाथ त्रिपाठी आदि ने खेती के लिए नए ¨सचाई सिस्टम के विकास की मांग किया है। किसानो ने कहा कि अगर यही हाल रहा तो आने वाले समय मे भुईली परगना चावल उत्पादन मे अपनी पहचान खो देगा ।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।