दुल्हन का राजपूत से शादी से इंकार
जमालपुर(मीरजापुर): फेसबुक के जरिए पहले दोस्ती हुई और फिर प्रेम। चै¨टग में ही होने लगे जीने- मरने के
जमालपुर(मीरजापुर): फेसबुक के जरिए पहले दोस्ती हुई और फिर प्रेम। चै¨टग में ही होने लगे जीने- मरने के वादे लेकिन जाति के कठोर धरातल से जब प्रेम टकराया तो चूर-चूर हो गया। शनिवार को बरात लेकर पहुंचे दूल्हे से युवती ने विवाह करने से इंकार कर दिया। वहीं पुलिस दूल्हे समेत चार रिश्तेदारों को थाने में बैठाया है। लगभग ढाई वर्ष पहले इसी थाना क्षेत्र के धारा निवासी एक युवती की दोस्ती फेसबुक के जरिए बिहार के छपरा निवासी युवक रूपेश से हुई।
धीरे- धीरे चै¨टग प्रेम में बदल गई। युवती भूमिहार थी और फेसबुक पर युवक ने भी अपने आप को भूमिहार बताया। युवती के पिता की मृत्यु हो चुकी थी। मां को जब यह बात चली तो वह शादी के लिए राजी हो गई। शनिवार जब बिहार से बराती ट्रेन से मुगलसराय आए। मुगलसराय में बरातियों ने शराब खरीदी और सड़क मार्ग से धारा गांव जनवासे में दारू की बोतलें खुलनी शुरू हुईं। इसके बाद जब नशा चढ़ने लगा तो असलियत सामने आने लगी। इसी बीच दूल्हे के पिता ने घरातियों से कहा कि वह दुल्हन को देने वाले गहने उनको दे दे ताकि वह द्वारचार की रस्म कर सके। गहने तो उसको मिल गए लेकिन इसी बात को लेकर तना- तनी शुरू हो गई। इसी बीच नशे में दूल्हे के साथी आपस में बाबू साहब आदि का संबोधन करने लगे। बात सामने आई कि दूल्हा भूमिहार नहीं बल्कि राजपूत है। यह सुनते ही लड़की ने शादी करने से इंकार कर दिया और कहा कि वह राजपूत से हरगिज शादी नहीं करेगी। इस पर बवाल हो गया और दूल्हे के पिता व अन्य गहने लेकर भाग गए लेकिन लड़की ने पुलिस को फोन कर दिया। पुलिस रात में ही जनवासे पहुंची और दूल्हे समेत उसके चार रिश्तेदारों को थाने उठा लायी। अब फिलहाल दोनो पक्षों में पंचायत चल रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।