दादर कला गांव में लगेगा सौर ऊर्जा प्लांट
गैपुरा (मीरजापुर): क्षेत्र के दादर कला गांव में 600 बिघा भूमि में सौर ऊर्जा का प्लांट लगेगा। सीडीओ
गैपुरा (मीरजापुर): क्षेत्र के दादर कला गांव में 600 बिघा भूमि में सौर ऊर्जा का प्लांट लगेगा। सीडीओ व एसडीएम ने बुधवार को भूखंड का निरीक्षण कर अपनी सहमति व्यक्त की। इसकी रिपोर्ट तैयार कर उच्चाधिकारियों को भेजी जाएगी। शासन स्तर से 70 मेगावाट का सौर ऊर्जा प्लांट लगाने की योजना है। इसके लिए 600 बीघा से अधिक भूमि की जरूरत है। दादरकला गांव में पर्याप्त भूमि है। एसडीएम सदर रविरंजन के सुझाव पर मुख्य विकास अधिकारी अमित कुमार ¨सह ने मौके का मुआयना किया। यह जमीन पठारी है जो सौर ऊर्जा प्लांट के लिए उपयुक्त है। यहां से लौट रहे मुख्य विकास अधिकारी ने रास्ते में एक मड़हा स्वामी से आवास मिलने के बारे में पूछताछ की। ग्रामीण ने बताया कि आवास नहीं मिला है। इस पर सीडीओ ने ग्राम पंचायत अधिकारी के कार्य पर नाराजगी जताई। आवास नहीं देने का कारण पूछने पर वीडीओ बगली झांकने लगा। ग्राम प्रधान विजय ¨बद ने उर्दू शिक्षक की शिकायत की। सीडीओ ने बीडीओ को शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई का निर्देश दिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।