शिवशंकर बने अध्यक्ष, सपाजनों ने मनाया जश्न
मीरजापुर : शिव शंकर सिंह यादव को शनिवार को सपा के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक बार फिर जिले कमान सौंप दी। उनके जिलाध्यक्ष बनाए जाने की सूचना पर सपा कार्यकर्ता उछल पड़े। जमकर जश्न मनाया।
लोहिया ट्रस्ट स्थित पार्टी के जिला कार्यालय में देखते ही देखते कार्यकर्ताओं की भीड़ जुट गई। पूर्व अध्यक्ष आशीष यादव के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने मिठाई बांटी। अबीर गुलाल उड़ाए। कई पुराने सपा कार्यकर्ता सड़क पर निकल पड़े। कार्यकर्ताओं में गजब का उत्साह रहा। इस दौरान इंद्रजीत पांडेय, राजू चौबे, भोला यादव, तहसीलदार पांडेय, सुनील रत्नाकर आदि रहे। पांचवी बार अध्यक्ष बनाए जाने पर बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री कैलाश चौरसिया, सांसद बाल कुमार पटेल, सांसद पकौड़ी कोल, विधायक भाईलाल कोल, जगतंबा सिंह पटेल, पूर्व पालिका अध्यक्ष अरुण कुमार दुबे, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष प्रभावती यादव, देवी प्रसाद चौधरी, रमाशंकर सिंह पटेल, जय सिंह, ज्ञानेंद्र सिंह, रोहित शुक्ला आदि ने बधाई दी है।
मड़िहान प्रतिनिधि के अनुसार दीपनगर में प्रमुख पन्ना देवी की अध्यक्षता में बैठक हुई। कार्यकर्ताओं ने पटाखे फोड़कर खुशियां मनाई गई। इस अवसर पर मुन्नालाल कोल, गप्पू यादव, रामजी मौर्य, फूलचंद यादव, घनश्याम आदि उपस्थित थे।
लालगंज प्रतिनिधि के अनुसार सपा कार्यालय में हुई बैठक में सपा नेताओं ने अध्यक्ष बनाए जाने पर श्री यादव को बधाई दी। इस अवसर पर श्याम नरायन यादव, हरिशंकर, सोकिम अहमद, उमाशंकर, सत्येन्द्र मिश्र आदि उपस्थित थे। समाजवादी छात्र सभा की रोहित शुक्ला के आवास पर हुई बैठक में खुशी जताई गई।
पटेहरा प्रतिनिधि के अनुसार क्षेत्र के दीपनगर चौराहे पर सपा कार्यकर्ताओं ने मिष्ठान्न वितरण किया। इस अवसर पर राधेश्याम पटेल, रामजी मौर्या, फूलचंद्र यादव, आदि थे।
गैपुरा प्रतिनिधि के अनुसार शिवशंकर सिंह यादव के सपा जिलाध्यक्ष बनने पर हर्ष जताया गया। इस अवसर पर केशराज यादव, हनुमान यादव, सूर्यमणि यादव आदि थे।
सीखड़ प्रतिनिधि के अनुसार- शिवशंकर यादव के सपा जिलाध्यक्ष बनने पर शनिवार को क्षेत्र में सपाईयों ने खुशियां मनाई। राजेश तिवारी उर्फ पप्पू के नेतृत्व में रामलीला मैदान सीखड़ में पटाखे फोड़े गए व मिठाईयां बांटी गई। इस अवसर पर संतोष सिंह, मनोज त्रिपाठी, हरिवंश त्रिपाठी, राजबली यादव पूर्व प्रधान, अनिल पांडेय प्रधान आदि थे।
संगठन होगा मजबूत
चुनार शिवशंकर यादव को पुन: सपा का जिलाध्यक्ष बनाए जाने के निर्णय का नगर के सपाईयों ने स्वागत किया है। पूर्व पालिका उपाध्यक्ष सुरेश यादव के आवास पर हुई बैठक में वक्ताओं ने कहा संगठन और मजबूत होगा। इस अवसर पर कल्याण यादव, धर्मेद्र यादव, महेश सेठ, प्रदीप चौबे, सूर्यबली यादव, सुजीत यादव आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।
जमुई में रामलखन सिंह यादव के नेतृत्व में दर्जनों सपाईयों ने पटाखे फोड़े और मिठाईयां बांटी। इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य रामबिलास सोनकर, बीएन यादव आदि थे।
अहरौरा प्रतिनिधि के अनुसार- शिवशंकर सिंह यादव को समाजवादी पार्टी का जिलाध्यक्ष बनाए जाने पर जिला पंचायत सदस्य पंकज उपाध्याय के नेतृत्व में दर्जनों कार्यकर्ताओं ने इमिलियाचट्टी में पटाखे फोड़े और मिठाई बंटवाई। उनके साथ हकसफा वारिस, लोकपति यादव, संतोष पटेल, शिवपूजन यादव रफीक आदि थे।
जमालपुर प्रतिनिधि के अनुसार- शिवशंकर यादव को समाजवादी पार्टी का जिलाध्यक्ष बनाए जाने पर जमालपुर बाजार, धारा, बहुआर और हरदी गांव में खुशियां मनाई गई। बहुआर में रविप्रकाश त्रिपाठी की अध्यक्षता में बैठक कर प्रदेश नेतृत्व के निर्णय की सराहना की गई। जमालपुर बाजार में जयप्रकाश यादव के नेतृत्व श्रीधर यादव, अमित त्रिपाठी, सोना यादव, बुल्लू यादव ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी। हरदी गांव में बियार महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामदुलार बियार के नेतृत्व में सीताराम बियार, श्यामलाल बियार सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने प्रदेश नेतृत्व के निर्णय की सराहना की।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।