Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    करेंट की चपेट में आने से छात्र सहित दो की मौत

    By Edited By:
    Updated: Thu, 18 Jul 2013 10:26 PM (IST)

    ...और पढ़ें

    Hero Image

    अहरौरा/हलिया (मीरजापुर) : जर्जर व झूलते हाईटेंशन बिजली के तारों की चपेट में आने से गुरुवार को अहरौरा में छात्र और हलिया में एक दुकानदार की मौत हो गई। छात्र की मौत से आक्रोशित नागरिकों ने अहरौरा चकिया मार्ग पर जाम लगा दिया। इससे काफी देर तक आवागमन बाधित रहा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अहरौरा : थाना क्षेत्र के मदापुर निवासी दयाशंकर यादव का पुत्र चंद्रमा प्रसाद (18) जयहिंद इंटर कालेज में 11 का छात्र था। गुरुवार की पूर्वाह्न 11 बजे वह सिवान में भैस चराने गया था। उसने धूप से बचाव के लिए छाता लगा रखा था। सिवान में हाईवोल्टेज का तार लटक रहा था। उसका छाता तार से छू गया इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इससे छात्र के घर में कोहराम मच गया। घटना को लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान दासू मुसहर के नेतृत्व में अहरौरा-चकिया मार्ग जाम कर दिया।

    इस दौरान ग्रामीण पांच लाख मुआवजा और दोषी कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे थे। सूचना मिलने पर एसडीएम चुनार दिवाकर सिंह, थानाध्यक्ष रामनरेश मौके पर पहुंचे। एसडीएम के आश्वासन पर ग्रामीणों ने जाम हटाया। जेई विनय सिंह का कहना था कि ठेकेदार द्वारा तारों को ढीलाकर छोड़ दिया गया है जिसके चलते यह हादसा हुआ है इसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी।

    हलिया : विलरा पटेहरा निवासी प्रिंस सिंह (28) रतेह चौराह स्थित अपनी मोबाइल की दुकान पर जा रहा था। रास्ते में हाईटेंशन बिजली का तार टूटकर गिरा था। इसकी चपेट में आने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। उसकी मां ने थाने में तहरीर देकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर