Updated: Fri, 20 Jun 2025 05:30 PM (IST)
मीरजापुर में पीएम किसान योजना के अंतर्गत पंजीकृत किसानों में से आधे से अधिक ने फार्मर रजिस्ट्री नहीं करवाई है जिससे 186570 किसान सम्मान निधि से वंचित हो सकते हैं। कृषि विभाग ने पंजीकरण में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। किसान सीएससी पर जाकर खतौनी आधार और बैंक पासबुक के साथ फार्मर रजिस्ट्री करवा सकते हैं।
जागरण संवाददाता, मीरजापुर। जनपद में पीएम किसान योजना में पंजीकृत 3,82,792 अन्नदाताओं में से 1,96,222 ने फार्मर रजिस्ट्री बनवाया है, जो निर्धारित लक्ष्य का महज 51.65 प्रतिशत ही है। फार्मर रजिस्ट्री के बिना 1,86,570 किसान सम्मान निधि की आगामी किस्त से वंचित हो सकते हैं। प्रभारी उप कृषि निदेशक व जिला कृषि अधिकारी डॉ. अवधेश कुमार यादव ने कार्य में तेजी लाते हुए प्रगति लाने का निर्देश दिया है।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
जनपद के तहसील सदर में 1,53,175 में से 77,375 कुल 50.90 प्रतिशत, चुनार में 1,19,082 में से 63,609 कुल 53.84 प्रतिशत, मड़िहान में 46,438 में से 31,244 कुल 49.09 प्रतिशत एवं लालगंज में 64,097 में से 31,463 कुल 51.65 प्रतिशत फार्मर रजिस्ट्री हुआ है।
विकास खंडवार सीखड़ में 15,717 में से 6752, नरायनपुर में 40,540 में से 17,524, जमालपुर में 41,938 में से 18,431, मझवां में 22,206 में से 9891, पहाड़ी में 25,317 में से 11,752, सिटी में 39,669 में से 17,978, कोन में 17670 में से 7019, छानबे में 48968 में से 17242, मड़िहान में 27140 में से 12538, राजगढ़ में 39713 में से 17501 एवं लालगंज में 25157 में से 11330 पाया गया।
सीएससी प्रभारी रामेंद्र शुक्ला ने बताया कि किसान सहज जनसेवा केंद्र सीएससी पर खतौनी, आधार, बैंक पासबुक और मोबाइल नंबर ले जाकर फार्मर रजिस्ट्री बनवा सकते हैं।
क्या है फार्मर रजिस्ट्री?
एग्रीस्टैक (डिजिटल पब्लिक इन्फ्रास्ट्रकचर फॉर एग्रीकल्चर) के तहत फार्मर रजिस्ट्री (किसान गोल्डेन कार्ड) तैयार कराया जा रहा है। इसमें किसानों का विवरण डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर में संकलित किया जा रहा है। भूमिधर किसानों को फार्मर रजिस्ट्री से जोड़ा जा रहा है। किसान का नाम, पिता का नाम, स्वामित्व वाले समस्त गाटा संख्या, सहखातेदार होने की स्थिति में गाटे में किसान का अंश, मोबाइल नंबर, आधार संख्या, ईकेवाईसी विवरण फार्मर रजिस्ट्री में दर्ज हो रहा है। किसी प्रकार के स्वामित्व हस्तांतरण (विरासत, बैनामा) होने पर फार्म रजिस्ट्री स्वतः ही अपडेट हो जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।