मेरठ में TSI पर लगा चोरी का आरोप, वीडियो हुआ वायरल; शिकायत के बाद SSP ने किया लाइन हाजिर
मेरठ में एक टीएसआइ पर रेडीमेड गारमेंट की दुकान से सामान चोरी करने का आरोप लगा है, जिसकी सीसीटीवी फुटेज इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रही है। व्यापारी और भाजपा नेताओं ने टीएसआइ सुमित वशिष्ठ के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए हंगामा किया। आरोप है कि टीएसआइ ने पहले बैग चुराए, फिर फुटेज दिखाने पर लौटा दिए, लेकिन बाद में दुकानदार को परेशान करना शुरू कर दिया।

जागरण संवाददाता, मेरठ। एक टीएसआइ पर रेडीमेड गारमेंट की दुकान से सामान चोरी करने का आरोप लगा है। इसकी सीसीटीवी फुटेज इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो रही है। इसको लेकर व्यापारियों व भाजपा नेताओं ने टीएसआइ के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की मांग करते हुए हंगामा किया।
एसएसपी डा. विपिन ताडा से शिकायत की गई। प्राथमिक जांच के बाद एसएसपी ने टीएसआइ को लाइन हाजिर कर दिया है। सीताराम सिंघल की हापुड़ अड्डा चौराहे पर सिंघल रेडीमेड गारमेंट की दुकान है। सीताराम ने बताया कि 10 जून को दुकान पर काफी ग्राहक थे। इसी दौरान हापुड़ अड्डे पर तैनात टीएसआइ सुमित वशिष्ठ दुकान पर पहुंचे और काउंटर पर रखे तीन-चार बैग चुपचाप उठाकर ले गए।
शाम को सीसीटीवी फुटेज चेक की तो चोरी का पता चला। इसमें टीएसआइ बैग ले जाते दिखाई दिए। उन्होंने टीएसआइ को बुलाकर फुटेज दिखाई तो उन्होंने बैग वापस कर दिए। आरोप है कि इसके बाद से टीएसआइ उनसे रंजिश रखने लगे। दुकान पर आने वाले ग्राहकों के वाहनों के चालान करने लगे। इससे उसकी दुकानदारी प्रभावित होने लगी।
शनिवार को व्यापारी एकत्र हुए और हंगामा कर दिया। भाजपा नेताओं ने एसएसपी को प्रसारित हो रहा वीडियो भेजकर कार्रवाई की मांग की। इसके बाद आरोपित टीएसआइ को लाइन हाजिर कर दिया गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।