Meerut News: दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर तीन युवकों ने चलती कार के ऊपर लेटकर मचाया हुड़दंग, वीडियो वायरल
मेरठ-दिल्ली एक्सप्रेसवे पर कुछ युवकों ने चलती कार पर लेटकर हुड़दंग मचाया जिसका वीडियो वायरल हो गया। हरियाणा नंबर की अर्टिगा कार में सवार युवकों को काशी टोल प्लाजा पर भी नहीं रोका गया। थाना प्रभारी ने वीडियो देखने के बाद आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की बात कही है। पुलिस मामले की जाँच कर रही है।

जागरण संवाददाता, मेरठ। शुक्रवार रात को तीन युवकों द्वारा कार के ऊपर लोटकर हुड़दंग मचाने का एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गया है। यह घटना दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर हुई, जहां एक अर्टिगा गाड़ी हरियाणा नंबर की, दिल्ली से मेरठ की ओर आ रही थी। वीडियो में देखा जा सकता है कि कार के अंदर 8-10 युवक बैठे हैं, जबकि तीन युवक कार के ऊपर लेटे हुए हैं।
इस दौरान कार के पीछे चल रहे अन्य वाहन चालकों ने इस निंदनीय घटना की वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर साझा कर दी। यह चिंता का विषय है कि इन युवकों को न तो अपनी जान की परवाह थी और न ही किसी अन्य की।
अधिक चिंताजनक यह है कि कार काशी टोल से बिना किसी रोकटोक के निकल गई। एक्सप्रेसवे पेट्रोलिंग और टोल पर मौजूद कर्मचारियों ने भी उन्हें नहीं रोका। थाना प्रभारी सतवीर सिंह अत्री ने कहा कि उन्हें इस मामले की जानकारी नहीं है, लेकिन वीडियो देखने के बाद आरोपितों की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।