Metro Jobs: शख्स बोला- नोएडा मेट्रो में लग जाएगी नौकरी, फिर हो गया बड़ा 'खेला'
मेरठ के कंकरखेड़ा निवासी एक युवक को नोएडा में मेट्रो ऑपरेटर की नौकरी दिलाने के नाम पर 2 लाख 31 हजार रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। पीड़ित ने छह लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया है। आरोप है कि जेएमडी कंसल्टेंट्स में नौकरी के लिए आवेदन कराने वाले व्यक्ति ने यह ठगी की। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जागरण संवाददाता, मोदीपुरम। नोएडा में मेट्रो आपरेटर में नौकरी लगवाने के नाम पर कंकरखेड़ा निवासी एक युवक से लगभग दो लाख 31 हजार रुपये की रकम की ठगी का मामला प्रकाश में आया है। पीड़ित ने मामले में छह आरोपितों को नामजद करते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र के डी-231 रामनगर गली नंबर दो निवासी दीपक राज आनंद पुत्र प्रेमचंद ने मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि उसने जेएमडी कांसेलटेंट्स सी-91 सेक्टर-10 नोएडा में मेट्रो आपरेटर की नौकरी के लिए अप्लाई किया था।
फरवरी 2024 में जिस व्यक्ति ने अप्लाई कराया था वह अब तक दो लाख 31 हजार 683 रुपये की ठगी कर चुका है। इस ठगी में छह लोगों का गिरोह है। बताया कि पीड़ित का मेडिकल व साईको टेस्ट फाईनल होने के बाद उसका मेरिट में नाम भी आया है।
फरवरी से अब तक दो बार ट्रेनिंग पर भी जा चुका है। कुछ दिन पहले उसको एक युवक का काल आया था कि वह जेएमडी कंपनी के कार्यालय से बात कर रहा है अगर ज्वाईनिंग लेटर चाहिए तो 40 हजार रुपये देदों। अगर रुपये नही दिए तो आपका फार्म रद्द कर दिया जाएगा।
पीड़ित ने रुपये देने से इनकार कर दिया। अब आरोपितों ने काल उठाना बंद कर दिया है। पीड़ित ने मामले में पुलिस से शिकायत करते हुए छह लोगों पुष्पेंद्र, गुलफाम, सत्यवीर, राजेश, राजकुमार, आरती को नामजद करते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।