Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मेरठ में टंकी पर सेल्‍फी लेने चढ़े युवक-युवतियां, एक घंटे तक बनाई वीडियो

    By Taruna TayalEdited By:
    Updated: Mon, 12 Sep 2022 12:45 PM (IST)

    मेरठ में एक टंकी पर रविवार शाम कुछ युवक और युवतियां चढ़ गए और सेल्फी लेने लगे। करीब एक घंटे तक वह रुके रहे। शास्त्रीनगर जेएच ब्लाक का मामला आसपास के लोग पहुंचे। क्लब-60 के सदस्यों ने नगर निगम को किया ट्वीट।

    Hero Image
    मेरठ में टंकी पर चढ़े युवक युवतियां।

    मेरठ, जागरण संवाददाता। शास्त्रीनगर में स्थित एक टंकी पर रविवार शाम कुछ युवक और युवतियां चढ़ गए और सेल्फी लेने लगे। करीब एक घंटे तक वह रुके रहे। आसपास के लोग एकत्र हुए तो सभी उतर गए। क्लब-60 के सदस्यों ने ट्वीट कर इसकी शिकायत नगर निगम के अफसरों से की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह है मामला

    पीवीएस के सामने शास्त्रीनगर जेएच-ब्लाक निवासी हरि विश्नोई (क्लब-60 के सदस्य) ने बताया कि रविवार शाम कुछ युवक और युवती टंकी पर चढ़े हुए थे। दूर से देखने पर ऐसा लगा जैसे बंदर मौजूद हैं, लेकिन जब कुछ लोगों ने बताया तो ध्यान से देखा। दो युवक और दो युवती टंकी पर चढ़कर फोटो ले रहे थे। साथ ही वीडियो भी बना रहे थे। कुछ लोग एकत्र होकर टंकी पर पहुंचे। वहां तैनात कर्मचारी को तलाश किया तो वह मौजूद नहीं था, जबकि उसकी 24 घंटे की ड्यूटी है। उसे एक कमरा मिला हुआ है, जिसमें लाइट जल रही थी। पंखा भी चल रहा था। टंकी पर नीचे का और उपर का गेट खुला हुआ था। उन्होंने कुछ और लोगों को बुलाया तो युवक-युवती टंकी से उतर कर चले गए। इसके बाद उन्होंने नगर निगम के अफसरों को ट्वीट कर शिकायत की। साथ ही उनके वाट्सएप ग्रुपों पर भी जानकारी दी, लेकिन किसी का जवाब नहीं आया।

    कोई कुछ डाल दे तो

    हरि विश्नोई ने बताया कि टंकी पर एक कर्मचारी की ड्यूटी है, लेकिन वह नहीं था। टंकी के दोनों गेट खुले हुए थे। यदि कोई अंजान व्यक्ति पानी में कुछ डाल दे या मिला दे तो इसकी जिम्मेदारी किसकी होगी। कोई पक्षी या फिर जानवर गिर जाए तो लोग गंदा पानी पीते रहेंगे। इस लापरवाही की शिकायत अफसरों से मिलकर की जाएगी। इस संबंध में उन्होंने नौंचदी थाने में शिकायत की है। वहीं, थाना प्रभारी ने बताया कि मामला संज्ञान में नहीं है।