Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यशवंतपुर से वाया मेरठ योगनगरी ऋषिकेश जाने वाली ट्रेन को लेकर बड़ा आया अपडेट, इन स्टेशनों पर होगा ठहराव

    Updated: Fri, 04 Jul 2025 05:19 PM (IST)

    मेरठ से खबर है कि यशवंतपुर-योगनगरी ऋषिकेश स्पेशल ट्रेन का विस्तार कर दिया गया है। यशवंतपुर से ऋषिकेश जाने वाली ट्रेन अब 28 अगस्त तक और ऋषिकेश से यशवंतपुर जाने वाली ट्रेन 30 अगस्त तक चलेगी। यह ट्रेन मेरठ सहित कई महत्वपूर्ण स्टेशनों पर रुकेगी जिससे यात्रियों को सुविधा होगी।

    Hero Image
    वाया मेरठ यशवंतपुर जाने वाली ट्रेन अब 28 अगस्त तक संचालित होगी

    जागरण संवाददाता, मेरठ। बंगलुरु के यशवंतपुर स्टेशन से वाया मेरठ योगनगरी ऋषिकेश जाने वाली स्पेशल ट्रेन का अब 28 अगस्त तक विस्तारित कर दिया गया है। वहीं ट्रेन संख्या 06598 योगनगरी ऋषिकेश से यशवंतपुर जाने वाली ट्रेन को 30 अगस्त तक बढ़ा दिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अभी तक यशवंतपुर से चलने वाली ट्रेन का तीन जुलाई और योगनगरी ऋषिकेश से चलने वाली ट्रेन की पांच जुलाई को संचालन अवधि पूरी हो रही थी। यह ट्रेन कुरनूल, भोपाल, ग्वालियर, मथुरा, मुजफ्फरनगर स्टेशनों पर दोनो ओर से रुकती है।

    इसके यशवंतपुर से चलने का समय सप्ताह में एक दिन प्रत्येक गुुरुवार है यह सुबह सात बजे चलती है और मेरठ पहुंचने का समय अगले दिन सुबह 4:38 बजे है। योगनगरी ऋषिकेश ट्रेन सुबह 10:20 बजे पहुंचती है।

    इसी तरह योगनगरी ऋषिकेश से ट्रेन प्रत्येक शनिवार को सप्ताह में एक दिन संचालित होती है। यहां से इसके चलने का समय शाम 5:55 बजे है। मेरठ सिटी स्टेशन ट्रेन रात 9:43 बजे और यशवंतपुर अगले दिन शाम 5:58 बजे पहुंचती है।