Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Yaqub Qureishi और बेटों के ऐशोआराम के मामले में कार्रवाई, मेरठ की जेल से शिफ्ट होंगे तीनों, आदेश हुए जारी

    By Jagran NewsEdited By: Abhishek Saxena
    Updated: Tue, 17 Jan 2023 12:56 PM (IST)

    Yaqub Qureishi याकूब परिवार के ऐशोआराम का मामला शासन के साथ-साथ डीजी जेल आनंद कुमार तक भी पहुंचा मामला जांच बिठाई। याकूब कुरैशी को पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार कर जेल भेजा था। याकूब और उसके दोनों बेटे इमरान और फिरोज को अलग-अलग बैरक में रखा गया है।

    Hero Image
    Yaqub Qureishi: याकूब कुरैशी को पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार कर जेल भेजा था।

    मेरठ, जागरण टीम। पूर्व मंत्री याकूब कुरैशी और उसके दोनों बेटों के जेल में ऐशोआराम के मामले में कारवाई की गई है। याकूब कुरैशी को सोनभद्र इमरान को सिद्धार्थनगर और फिरोज को बलरामपुर जेल में शिफ्ट करने के आदेश दिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    याकूब कुरैशी और उसके बेटे को सात जनवरी को पकड़ा था। याकूब कुरैशी और उसके बेटे इमरान को पुलिस ने सात जनवरी को दिल्ली से पकड़कर जेल भेजा था। छोटा बेटा फिरोज उर्फ भूरा 27 नवंबर से जेल में बंद है। उनके अधिवक्ता ने तीनों की जमानत के लिए कोर्ट में अर्जी लगा दी है। गैंगस्टर के अलावा धोखाधड़ी के मुकदमे में भी तीनों को आरोपित बनाया गया है। याकूब और इमरान के जेल में पहुंचने के बाद उनके ऐशोआराम का मामला सामने आया था।

    डीजी जेल ने कराई थी मामले की जांच

    डीजी जेल आनंद कुमार की तरफ से मामले की जांच कराई गई थी, जिसमें आरोप सही पाए गए, जिस पर डीजे की तरफ से याकूब को सोनभद्र इमरान को सिद्धार्थनगर और फिरोज को बलरामपुर जेल में शिफ्ट करने के आदेश कर दिए हैं । जल्दी तीनों को अन्य जेलों में शिफ्ट कर दिया जाएगा। वरिष्ठ जेल अधीक्षक राकेश कुमार ने इसकी पुष्टि की है।

    कुर्क मकान में रहने लगी शमजिदा बेगम

    याकूब और दोनों बेटों की फरारी के मामले में पुलिस ने धोखाधड़ी के मुकदमे में सराय बहलीम स्थित मकान की कुर्की कर ली थी। मकान के मुख्य गेट पर पुलिस की सील लगी हुई है, जबकि दूसरे गेट से याकूब की पत्नी शमजिदा बेगम ने परिवार के अन्य सदस्यों के साथ प्रवेश कर लिया है। बताया जाता है कि शमजिदा घर के अंदर रह रही है।

    एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने बताया, शमजिदा के कुर्क किए मकान में रहने की जानकारी नहीं है। फैंटम पुलिस अक्सर मकान की सील को चेक करती है। कोतवाली पुलिस भेजकर जांच करा ली जाएगी।