Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    403 सेकेंड में 100 बार सूर्य नमस्कार, बनाया विश्व रिकार्ड

    By JagranEdited By:
    Updated: Sat, 23 Jun 2018 08:00 AM (IST)

    मेरठ। मेरठ की क्रांतिकारी धरती के लाल ने योग में भी इतिहास रच दिया। पतंजलि योग समिति मेरठ के योग शिक

    403 सेकेंड में 100 बार सूर्य नमस्कार, बनाया विश्व रिकार्ड

    मेरठ। मेरठ की क्रांतिकारी धरती के लाल ने योग में भी इतिहास रच दिया। पतंजलि योग समिति मेरठ के योग शिक्षक एवं श्री बिल्वेश्वर संस्कृत महाविद्यालय के आचार्य के छात्र आशीष शर्मा शास्त्री ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस कोटा (राजस्थान) में योग गुरू स्वामी रामदेव के सानिध्य में सबसे तेज गति से 6 मिनट 43 सेकेंड यानी 403 सेकेंड में 100 बार सूर्य नमस्कार करने का विश्व रिकॉर्ड बनाया है। इस उपलब्धि के लिए उनका नाम गोल्डन बुक ऑफ व‌र्ल्ड रिका‌र्ड्स में दर्ज किया गया है। गोल्डन बुक ऑफ व‌र्ल्ड रिकार्ड की ओर से डा. मनीष बिश्नोई और पतंजलि योगपीठ हरिद्वार के स्वामी अर्षदेव ने उन्हें प्रमाण पत्र सौंपा। आशीष शर्मा ने बताया कोटा राजस्थान में पहुंचने में पतंजलि योग समिति मेरठ के मंडल प्रभारी विनोद चौधरी, जिला प्रभारी संजीव शर्मा, महिला प्रभारी हर्षिता आर्या, भारत स्वाभिमान के जिला प्रभारी सोहनवीर आर्य, युवा प्रभारी अभिनय चौधरी का सहयोग मिला।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोटा के बड़ा गांव निवासी के नाम था रिकार्ड

    कंकरखेड़ा के नंगलाताशी गांव निवासी आशीष शर्मा शास्त्री ने बताया कि यह रिकार्ड पहले राजस्थान के कोटा जिले की टोंक तहसील के बड़ा गांव निवासी योगाचार्य रामरस चौधरी के नाम था। जिन्होंने 10 फरवरी 2018 को सात मिनट 32 सेकेंड में सौ बार सूर्य नमस्कार करके विश्व रिकार्ड बनाया था। उन्होंने रामरस चौधरी का रिकार्ड केवल तीन बार के अभ्यास के बाद आसानी से तोड़ दिया। उन्होंने कहा कि सूर्य नमस्कार करने से पूरे शरीर को ऊर्जा मिलती है। बचपन से ही योग में उनका रुझान रहा। जिसमें उनके पिता श्री कुलवंत किशोर शर्मा का भरपूर सहयोग मिला।

    क्रिकेट प्रतियोगिता में जुटेंगे एनसीआर के खिलाड़ी

    मेरठ : मेरठ डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन और फनगेज की ओर से दिल्ली-एनसीआर स्तरीय एक क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन भामाशाह पार्क में किया जा रहा है। इस टूर्नामेंट में मेरठ, दिल्ली, गाजियाबाद, नोएडा, बिजनौर, अलीगढ़ की 16 टीमें हिस्सा ले रही हैं। टूर्नामेंट लीग और नॉकआउट बेसिस पर खेला जाएगा। मैच 40-40 ओवर के होंगे और फाइनल मुकाबला पांच जुलाई को खेला जाएगा। टूर्नामेंट का आयोजन भामाशाह पार्क के दोनो पार्क और गांधी बाग मैदान पर खेला जाएाग। हर दिन दो मैच होंगे। इस टूर्नामेंट का शुभारंभ शनिवार सुबह साढ़े सात बजे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर करण शर्मा करेंगे। इसमें अन्य रणजी खिलाड़ियों के भी खेलने की संभावना है। -जासं