Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    World Post Day 2022: केवल डाक नहीं, बैंकिंग बीमा निवेश और बहुत कुछ, घर बैठे भी मिलीं सुविधाएं

    World Post Day Meerut आज रविवार को विश्‍व डाक दिवस है। मेरठ में नौ अक्टूबर से राष्ट्रीय डाक सप्ताह मनाया जाएगा। 13 अक्टूबर तक प्रतिदिन डाक विभाग में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित होंगे। डाक की उपयोगिता अब केवल चिट्ठियों तक ही सीमित नहीं रह गई है।

    By Vinay Kumar Edited By: PREM DUTT BHATTUpdated: Sun, 09 Oct 2022 11:42 AM (IST)
    Hero Image
    World Post Day 2022 आज विश्‍व डाक दिवस मनाया जा रहा है।

    मेरठ, जागरण संवाददाता। World Post Day 2022 आज रविवार को विश्व डाक दिवस है। नौ अक्टूबर से राष्ट्रीय डाक सप्ताह मनाया जाएगा। इसके अंतर्गत 13 अक्टूबर तक प्रतिदिन डाक विभाग में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित होंगे। डाक की उपयोगिता अब केवल चिट्ठियों तक ही सीमित नहीं रह गई है। बल्कि डाक विभाग बैंकिंग, बीमा, निवेश, आधार कार्ड व विभिन्न सीएससी सेवाएं ग्राहकों को उपलब्ध करा रहा है। भारत यूनिवर्सल पोस्टल यूनियन की सदस्यता लेने वाला पहला एशियाई देश था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मेरठ मंडल में कार्यरत हैं 547 डाकिये

    मेरठ मंडल के अंतर्गत डाक विभाग में 547 डाकिये व डाक सेवक कार्यरत हैं। वर्तमान व्यवस्था में भी डाक विभाग ही सूदूर क्षेत्रों में पहुंचने का सुगम माध्यम है। कोरोना काल में डाकियों ने एईपीएस सुविधा के माध्यम से घर बैठे नकदी की सुविधा उपलब्ध कराई। डाकिये को डाक विभाग की रीढ़ माना जाता है। चिट्टी से लेकर सभी प्रकार के व्यवसायिक सामग्री डाकिये एक निर्धारित समय के साथ गंतव्य तक पहुंचाने का कार्य करते हैं।

    इस तरह मनाया जाएगा डाक सप्ताह 9 अक्टूबर

    - यूनिवर्सल पोस्टल यूनियन की प्रस्तुति10 अक्टूबर

    - पीएलआइ, आरपीएलआइ के जागरूकता शिविर11 अक्टूबर

    - फिलाटेलिक प्रश्नोतरी व कार्यशाला12 अक्टूबर

    - कस्टमर मीट, आजादी का अमृत महोत्सव13 अक्टूबर

    - सुकन्या समृद्धि योजना, आधार कार्ड व डिजिटल पेमेंट

    इनका कहना है

    बदलते परिवेश के साथ डाक विभाग की सेवाओं में अतुलनीय परिवर्तन हुआ है। सूदूर क्षेत्रों में एईपीएस सेवा के अंतर्गत नकदी निकासी की सुविधा कोरोना काल में काफी फायदेमंद रही। आधार कार्ड से लेकर बीमा, निवेश, रेलवे टिकट बुकिंग व अन्य विभिन्न ऐसी सेवाएं हैं जो डाकघरों से ग्राहकों को दी जा रही है। डाकघरों में डिजिटल पेमेंट की व्यवस्था भी शुरू हो गई है।

    - अनुराग निखारे, प्रवर अधीक्षक डाकघर