Move to Jagran APP

World Heart Day 2022: आदतें तो बदलनी पड़ेगी, यह दिल का मामला है, पढ़िए हार्ट अटैक के मुख्‍य कारण और एक्‍सपर्ट की राय

World Heart Day 2022 इनदिनों तनाव और भागदौड़ भरी जिंदगी में युवाओं के बढ़े हार्ट अटैक के मामले। मेरठ में मेडिकल कालेज के हृदय रोग विशेषज्ञ डा. धीरज सोनी ने दी सलाह। इस साल विश्व ह्दय दिवस की थीम है यूज हार्ट फार एवरी हार्ट।

By JagranEdited By: PREM DUTT BHATTPublished: Thu, 29 Sep 2022 09:03 AM (IST)Updated: Thu, 29 Sep 2022 09:03 AM (IST)
World Heart Day 2022: आदतें तो बदलनी पड़ेगी, यह दिल का मामला है, पढ़िए हार्ट अटैक के मुख्‍य कारण और एक्‍सपर्ट की राय
How to Care Heart तनावभरी जिंदगी में अपने दिल का खास ध्‍यान रखें।

मेरठ, जागरण संवाददाता। World Heart Day 2022 बदलती जीवन शैली हार्ट अटैक से मौत के कारणों में से एक है। तनाव और भागदौड़ भरी जिंदगी में व्यक्ति की दिनचर्या अनियमित हो गई है और तनाव बढ़ रहा है। इसका सबसे अधिक असर युवाओं पर पड़ रहा है। इसीलिए दिल का खास ध्‍यान रखना बेहद जरूरी है।

loksabha election banner

युवाओं में बढ़ रहे हार्ट अटैक के मामले

पश्चिमी देशों की तुलना में अपने देश में युवाओं में हार्ट अटैक के मामले ज्यादा सामने आ रहे हैं। ऐसे में घर और कार्य स्थल पर तनाव का प्रबंधन बहुत आवश्यक है। हृदय रोग विशेषज्ञ अब इसी बात पर जोर दे रहे हैं। गुरुवार 29 सितंबर को विश्व ह्दय दिवस मनाया जा रहा है। हर साल थीम बदलती है। इस बार की थीम है यूज हार्ट फार एवरी हार्ट। जो एक-दूसरे का समर्थन करके हृदय रोग से लड़ने के लिए दुनिया भर के लोगों को एकजुट करने पर केंद्रित है।

स्वस्थ आहार का सेवन करें

लाला लाजपत राय मेडिकल कालेज के हृदय रोग विशेषज्ञ डा. धीरज सोनी ने बताया कि दिल का ख्याल रखने से ही हृदय रोग से बच सकेंगे। स्वस्थ आहार का सेवन करें। फास्ट फूड और तली हुई चीजों से भरपूर भोजन से परहेज करें। ताजे फल और सब्जियों, अंकुरित बीज, अखरोट, बादाम प्रतिदिन खाएं। गैर तली हुई मछलियों का प्रतिदिन सेवन करना भी लाभदायक है। 30 मिनट नियमित व्यायाम जरूरी है। रक्तचान और मधुमेह जैसी बीमारियों का पर्याप्त उपचार लेना जरूरी है। धूम्रपान से बचना भी जरूरी है।

हृदय रोग की समस्या के मुख्य कारण

- तली हुई चीजों का अत्यधिक सेवन।

- बदलते जाब प्रोफाइल के कारण बदली जीवन शैली।

- ब्लड प्रेशर, डायबिटीज जैसी बीमारियों का बढ़ना।

- मध्यम आय वर्ग में हृदय रोग धूम्र्रपान मुख्य कारण।

ह्दय की बीमारी के संकेत

- सीने में दर्द, सांस लेने में दिक्क्त, सीने में भारीपन, बिना कोई शारीरिक कार्य करे बगैर पसीना आना, चिंता और घबराहट, रात को सोने में कठिनाई, सोते वक्त अचानक घबरा कर उठ जाना, बाजू व गर्दन में दर्द, बेचैनी महसूस होना।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.