World Athletics Championship : अन्नू रानी को जैवलिन थ्रो में लगातार बड़ी सफलता, विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप के फाइनल में बनाई जगह
World Athletics Championship Javelin Throw अन्नू तीसरी बार इस प्रतियोगिता में भाग ले रही हैं और लगातार दूसरी बार फाइनल में जगह बनाने में सफल रही हैं। 2019 में दोहा में अन्नू ने 61.12 मीटर थ्रो किया था और आठवें स्थान पर रहकर फाइनल में जगह बनाई थी।
मेरठ, जेएनएन। एथलेटिक्स की जैवलिन थ्रो स्पर्धा में राष्ट्रीय चैंपियन मेरठ की अन्नू रानी का सफलता का क्रम जारी है। टोकयो ओलिंपिंक में पदक से चूक गईं 29 वर्षीया अन्नू रानी ने विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप की जैवलिन थ्रो स्पर्धा के फाइनल में प्रवेश किया है। यह गौरव हासिल करने वाली वह देश की पहली महिला एथलीट हैं। उनकी फाइनल स्पर्धा शुक्रवार को भारतीय समय के अनुसार तड़के पांच बजे से होगी। कल ही जापान के टोक्यो ओलिंपिक में स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा की भी स्पर्धा होगी।
अमेरिका के ऑरेगोन में हो रही चैंपियनशिप में अन्नू रानी ने गुरुवार सुबह जैवलिन थ्रो स्पर्धा में प्रतिभाग किया। भाला फेंक के फाइनल में चयनित 12 एथलीट्स में अन्नू रानी आठवें नंबर पर हैं। उनका बेस्ट थ्रो 59.60 मीटर रहा जिसके प्रदर्शन पर उन्होंने फाइनल में जगह बना ली। अन्नू रानी ने अपने पहले प्रयास में 55.35 तथा अंतिम प्रयास में 59.60 मीटर के थ्रो के साथ क्वालीफिकेशन बर्थ का दावा किया। फाइनल में पहुंचने के साथ ही अन्नू रानी ने एक और रिकार्ड अपने नाम कर लिया है। वह देश की पहली महिला भाला फेंक खिलाड़ी हैं जो वर्ल्ड चैंपियनशिप में एक के बाद एक दूसरी बार फाइनल में पहुंची हैं। इससे पहले दोहा में 2019 में हुई एथलेटिक्स वर्ल्ड चैंपियनशिप में भी अन्नू रानी फाइनल में पहुंची थी और प्रदर्शन में आठवें स्थान पर रही थी। अन्नू का व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 63.82 मीटर है। उम्मीद की जा रही है कि फाइनल में वह अपना बेस्ट देंगी। फाइनल में पहुंचने वाले एथलीट्स में पहले स्थान पर जापान की हरुका है जिन्होंने इस सीजन में अपना बेस्ट प्रदर्शन देते हुए 64.32 मीटर भाला फेंका है।
भारत की अन्नू तीसरी बार इस प्रतियोगिता में भाग ले रही हैं और लगातार दूसरी बार फाइनल में जगह बनाने में सफल रही हैं। 2019 में दोहा में हुए पिछले संस्करण में अन्नू ने 61.12 मीटर थ्रो किया था और आठवें स्थान पर रहकर फाइनल में जगह बनाई थी। हालांकि, 2017 में लंदन में वो क्वालिफिकेशन राउंड में 10वें स्थान पर रही थीं और फाइनल में जगह नहीं बना पाई थीं।
हेवर्ड फील्ड यूजीन, ओरेगन में विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप के छठे दिन दोपहर के सत्र में 59.60 मीटर के सर्वश्रेष्ठ थ्रो के साथ अन्नू रानी ने ग्रुप बी में पांचवे स्थान पर रहते हुए फाइनल के लिए क्वालीफाई किया। अन्नू के साथ जापान की हारुका कितागुची के साथ चीन की शियिंग लियू (63.86 मीटर) व लिथुआनिया की लिवेता जसियुनाइट (63.80 मीटर) ने भी फाइनल में जगह बनाई है। ग्रुप ए तथा बी के शीर्ष छह-छह एथलीट फाइनल के लिए क्वालीफाई करते हैं।
29 वर्षीय अन्नुू रानी का व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 63.82 मीटर है, जो इस वर्ष की शुरुआत में जमशेदपुर में किया और राष्ट्रीय रिकार्ड बनाया था। चेन्नई में आयोजित ऑल इंडिया नेशनल इंटर स्टेट एथलेटिक्स चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने के साथ ही कॉमनवेल्थ गेम्स के लिए क्वालीफाई करने के बाद मेरठ की ओलिम्पियन एथलीट अन्नू रानी ने कजाकिस्तान में भी स्वर्ण पदक जीता। कजाकिस्तान में आयोजित कोसानोव मेमोरियल एथलेटिक्स मीट में अन्नू रानी ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 62.29 मीटर दूरी तक भाला फेक कर भारत के लिए स्वर्ण पदक पर कब्जा कर लिया।
अन्नू रानी के बड़े भाई व उनके कोच रहे उपेंद्र कुमार ने बताया कि इस प्रतियोगिता के बाद अन्नू रानी अमेरिका पहुंची। यहां पर प्रशिक्षण के बाद विश्व एथलेटिक चैम्पियनशिप में भाग ले रही है। इसेक बाद उनका लक्ष्य ब्रिटेन में होने वाले कॉमनवेल्थ गेम्स में पदक जीतने का है। उपेंद्र कुमार ने बताया कि अन्नू रानी टोक्यो ओलिम्पिक में पदक से चूक गई थी लेकिन कॉमनवेल्थ गेम्स में वह अपने प्रदर्शन को सर्वोच्च रखना चाहती हैं। उनकी तैयारी भी उसी दिशा में चल रही है जिससे वह देश के लिए पदक जीतकर ला सकें।
शुक्रवार को होगा नीरज चोपड़ा का मुकाबला
ओलंपिक चैंपियन नीरज चोपड़ा शुक्रवार को पुरुषों की भाला फेंक प्रतियोगिता के क्वालिफिकेशन राउंड ग्रुप ए में भाग लेंगे। टोक्यो खेलों के रजत पदक विजेता चेक गणराज्य के जैकब जैकब वडलेजच और 2012 के लंदन ओलंपिक के स्वर्ण विजेता त्रिनिदाद और टोबैगो के केशोर्न वालकॉट उनके ग्रुप में होंगे। ग्रेनाडा के गत चैंपियन एंडरसन पीटर्स क्वालीफिकेशन ग्रुप बी में प्रतिस्पर्धा करेंगे। प्रतियोगिता का फाइनल रविवार को होगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।