World Athletics Championship: अमेरिका में सातवें स्थान पर रहीं मेरठ की अन्नू रानी, एथलेटिक्स संघ ने की सराहना
Athletics Annu Rani एथलीट अन्नू रानी ने अमेरिका में चल रहे एथलेटिक्स वर्ल्ड चैंपियनशिप में सातवां स्थान हासिल किया है। इसी के साथ अन्नू रानी लगातार दो वर्ल्ड चैंपियनशिप में टॉप 8 में स्थान बनाने में सफल रही। उनके प्रदर्शन की सराहना की गई।
मेरठ, जागरण संवाददाता। Athletics Annu Rani अमेरिका में चल रहे एथलेटिक्स वर्ल्ड चैंपियनशिप में मेरठ की अन्नू रानी 61.12 मीटर भाला फेंककर सातवें स्थान पर रही। इससे पहले दोहा में हुए वर्ल्ड चैंपियनशिप में भी में अन्नू रानी आठवें स्थान पर रही थी।
टॉप 8 में स्थान
अंजू बॉबी जॉर्ज के बाद अन्नू रानी ही ऐसी महिला एथलीट हैं जिन्होंने लगातार दो वर्ल्ड चैंपियनशिप में टॉप 8 में स्थान बनाने में सफल रही। अन्नू रानी के प्रदर्शन पर जिला एथलेटिक्स संघ के पदाधिकारियों ने सराहना की और कहा कि टॉप 8 में बने रहने भी बड़ी उपलब्धि होती है। अन्नू रानी से और बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है।
जैवलिन थ्रो स्पर्धा के फाइनल में
वहीं एथलेटिक्स की जैवलिन थ्रो स्पर्धा में राष्ट्रीय चैंपियन मेरठ की अन्नू रानी का सफलता का क्रम जारी रहा। टोकयो ओलिंपिंक में पदक से चूक गईं 29 वर्षीय अन्नू रानी ने विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप की जैवलिन थ्रो स्पर्धा के फाइनल में प्रवेश किया है। यह गौरव हासिल करने वाली वह देश की पहली महिला एथलीट हैं। उनकी फाइनल स्पर्धा शुक्रवार को भारतीय समय के अनुसार तड़के पांच बजे से होगी। कल ही जापान के टोक्यो ओलिंपिक में स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा की भी स्पर्धा होगी।
अन्नू रानी आठवें नंबर पर
इसके पूर्व अमेरिका के ऑरेगोन में हो रही चैंपियनशिप में अन्नू रानी ने गुरुवार सुबह जैवलिन थ्रो स्पर्धा में प्रतिभाग किया। भाला फेंक के फाइनल में चयनित 12 एथलीट्स में अन्नू रानी आठवें नंबर पर हैं। उनका बेस्ट थ्रो 59.60 मीटर रहा जिसके प्रदर्शन पर उन्होंने फाइनल में जगह बना ली। अन्नू रानी ने अपने पहले प्रयास में 55.35 तथा अंतिम प्रयास में 59.60 मीटर के थ्रो के साथ क्वालीफिकेशन बर्थ का दावा किया। फाइनल में पहुंचने के साथ ही अन्नू रानी ने एक और रिकार्ड अपने नाम कर लिया।
देश की पहली महिला भाला फेंक खिलाड़ी
वह देश की पहली महिला भाला फेंक खिलाड़ी हैं जो वर्ल्ड चैंपियनशिप में एक के बाद एक दूसरी बार फाइनल में पहुंची हैं। इससे पहले दोहा में 2019 में हुई एथलेटिक्स वर्ल्ड चैंपियनशिप में भी अन्नू रानी फाइनल में पहुंची थी और प्रदर्शन में आठवें स्थान पर रही थी। अन्नू का व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 63.82 मीटर है। उम्मीद की जा रही है कि फाइनल में वह अपना बेस्ट देंगी। फाइनल में पहुंचने वाले एथलीट्स में पहले स्थान पर जापान की हरुका है जिन्होंने इस सीजन में अपना बेस्ट प्रदर्शन देते हुए 64.32 मीटर भाला फेंका है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।