बुलंदशहर में मामूली विवाद पर विशेष समुदाय की महिला ने युवती पर डाला तेजाब, कस्बे में तनाव, पुलिस बल तैनात
बुलंदशहर में पशु को लेकर हुए झगड़े में विशेष समुदाय की महिला ने युवती के ऊपर तेजाब फेंक दिया। कस्बे में तनाव को देखते हुए पुलिस बल तैनात।
बुलंदशहर, जेएनएन। जनपद के कस्बा बीबीनगर के एक मोहल्ले निवासी युवती सोमवार की दोपहर अपने घर के बाहर पशुओं को नहला रही थी। इस बीच एक पशु भागकर विशेष समुदाय से ताल्लुक रखने वाले पड़ोसी के यहां चला गया, जिस पर दोनों पक्षों में विवाद हुआ। इस बीच विशेष समुदाय की एक महिला ने युवती पर तेजाब फेंक दिया। युवती को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल तनाव को देखते हुए मोहल्ले में पुलिस बल तैनात है।
यह है मामला
बीबीनगर के मोहल्ला निवासी आरती सोमवार की दोपहर करीब 2:00 बजे अपने घर के बाहर पशुओं को नहला रही थी। इस बीच एक पशु भागकर पड़ोस में रहने वाले विशेष समुदाय के धोबी के घर के बाहर पहुंच गया। इस दौरान धोबी परिवार के एक महिला घर के बाहर कपड़े धो रही थी और पास ही तेजाब से भरी बोतल रखी थी। उधर, युवती अपने पशु को पकड़ने के लिए जैसे ही महिला के पास पहुंची तो दोनों के बीच विवाद शुरू हो गया। इस बीच महिला ने तेजाब से भरी बोतल युवती के ऊपर फेंक दी। पैर पर तेजाब गिरने से युवती झुलस गई। उधर, शोर सुनकर पहुंचे परिजन युवती को लेकर अस्पताल में पहुंचे, जहां से उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। मामले की सूचना पर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंची और आरोपी महिला को हिरासत में ले लिया। घटना से कस्बे में स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है और पुलिस बल भी तैनात कर दिया गया है। फिलहाल पीड़ित पक्ष की ओर से कोई तहरीर थाने में नहीं दी गई है और पुलिस अधिकारी भी इस संबंध फिलहाल जांच करने के बाद ही कुछ कहने की बात कह रहे हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।