तलाक दिए बिना पति ने कर ली दूसरी शादी, अब पत्नी ने इस तरह सिखाया सबक
मेरठ में एक महिला ने अपने पति पर बिना तलाक के दूसरी शादी करने का आरोप लगाया है। महिला ने सास-ससुर पर मारपीट और गाली-गलौज करने का भी आरोप लगाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। महिला का कहना है कि उसके पति ने बच्चों को भी उसके खिलाफ भड़का रखा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जागरण संवाददाता, मेरठ। एक महिला ने पति पर तलाक दिए बिना दूसरी शादी करने और सास व ससुर पर मारपीट का मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। सदर थाना क्षेत्र के दुर्गाबाड़ी निवासी लक्ष्मी अग्रवाल ने पुलिस को दी तहरीर में
बताया कि उसकी शादी 15 साल पहले इशांक शर्मा से हुई थी। शादी के बाद उनके एक बेटी 14 वर्ष व बेटा 12 वर्ष है। आरोप है कि पति इशांक व सास जयश्री दोनों बच्चों को उसके खिलाफ भड़का कर रखती है। पति ने उसे तलाक दिए बिना दूसरी महिला से शादी कर ली है। उससे एक बेटी भी है।
विरोध करने पर सास-ससुर उसके साथ गाली-गलौज करते है और जान से मारने की धमकी देते है। थाना प्रभारी मुनेश शर्मा का कहना है कि पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। जांच के बाद आरोपितों पर कार्रवाई की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।