बाथरूम में नहाने गई थी पत्नी, तभी वॉशिंग मशीन की तरफ पड़ी नजर; 'उसे' देखते ही निकल गई तेज चीख
मेरठ के पल्लवपुरम में क्वींस लैंड कॉलोनी स्थित एक घर में वाशिंग मशीन के पाइप से काला नाग निकलने से दहशत फैल गई। सांप को देखने के लिए लोगों की भीड़ जमा हो गई। सांप पकड़ने वाले ने कड़ी मशक्कत के बाद सांप को पकड़ा जिसके बाद परिवार ने राहत की सांस ली। पकड़ा गया सांप जहरीला था।

जागरण संवाददाता, मोदीपुरम (मेरठ)। पल्लवपुरम थाना क्षेत्र में दिल्ली दून हाईवे पर क्वींस लैंड कालोनी स्थित एक मकान के बाथरूम में रखी वाशिंग मशीन के पाइप से काला नाग ‘सांप’ निकलने से कालोनी में हड़कंप मच गया। सांप को देखने के लिए भीड़ जमा हो गई। सांप पकड़ने वाले को बुलाया गया। काफी मशक्कत के बाद सांप को पकड़कर ले गया। जिसके बाद पीड़ित स्वजन ने राहत की सांस ली।
क्वींस लैंड कालोनी स्थित मकान में पंकज राणा का अपने स्वजन संग रहते हैं। बुधवार को इनकी पत्नी बाथरूम के अंदर गई, जहां उन्होंने वाशिंग मशीन के पाइप के अंदर एक जहरीले काले रंग के सांप को देखा। सांप पाइप में फंसा हुआ था। जिसे देखकर उन्होंने शोर मचा। जिसके बाद कालोनी के लोग भी घर के बाहर जमा हो गए।
जहरीले सांप को देख सभी हे होश उड़ गए। पंकज राणा ने सांप पकड़ने में माहिर गौरव नाम के युवक को बुलाया। गौरव ने किसी तरह पाइप से सांप को बाहर निकाला, जो काले रंग का नाग था। कुछ लोग इसे कोबरा सांप भी कह रहे थे।
पकड़ा गया सांप है काफी खतरनाक
गौरव ने पीड़ित स्वजन को बताया कि पकड़ा गया सांप बहुत खतरनाक है, जो मेरठ क्षेत्र में बहुत कम ही देखने को मिलता है। कहा कि यह सांप अगर काट ले तो महज 15 मिनट के अंदर उसकी मृत्यु हो सकती है। जिसे सुन सभी लोग हैरत में है कि आखिरकार पाश कालोनी में यह काला सांप घर की वाशिंग मशीन तक कैसे पहुंच गया। जिसके बाद वह सांप को लेकर वह जंगल में छोड़ने के लिए चल दिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।