मेरठ: पति पसंद नहीं आया तो देवर पर लगा दिया दुष्कर्म के प्रयास का आरोप
मेरठ परतापुर की रहने वाली युवती की शादी परिवार के लोगों ने गाजियाबाद के युवक से कराई थी। फरवरी में विवाद के बाद युवती अलग रहने के लिए पति से शादी में हुए खर्च की रकम मांग रही।

मेरठ, जागरण संवाददाता। अरेंज मैरिज के बाद पति पसंद नहीं आया तो युवती ने शादी में हुए खर्च की मांग कर अलग अलग रहने का प्रस्ताव दे दिया। युवक ने पत्नी को प्रस्ताव को ठुकरा दिया, जिस पर पत्नी ने पति पर दहेज उत्पीड़न और देवर पर दुष्कर्म के प्रयास का आरोप लगा दिया। पुलिस की विवेचना में सही तथ्य सामने आने के बाद अब देवर और पति पर कार्रवाई को लेकर अफसरों से रायशुमारी की जाएगी।
यह है मामला
परतापुर थाना क्षेत्र की रहने वाली युवती की शादी पांच एक साल पहले गाजियाबाद के रहने वाले युवक से हुई थी। दोनों के परिवार की रजामंदी से ही शादी हो गई थी। शादी से पहले युवक और युवती को एक दूसरे से मिलने और समझने का मौका नहीं मिला। फरवरी ने युवती ने पति के साथ रहने से इन्कार कर दिया। परिवार परामर्श केंद्र में शिकायत दर्ज कराई। महिला थाना प्रभारी रंजीता का कहना है कि दोनों को आमने सामने बैठाया गया, जिसमें युवती ने स्पष्ट कर दिया कि पति के साथ रहना नहीं चाहती है। उसने तर्क दिया कि पति उसे पसंद नहीं है। उसके बाद परिवार परामर्श केंद्र से दोनों की फाइल बंद हो गई। फिर युवती ने पति पर दहेज उत्पीड़न और देवर पर दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज करा दिया।
विवेचना एसआइ जयदेवी गंगवार कर रही हैं। उन्होंने बताया कि युवती पति से शादी में हुए खर्च की रकम मांग रही है। रकम नहीं देने पर पति और देवर पर आरोप लगाए गए है। पूरे मामले की निष्पक्ष विवेचना की जा रही है। अफसरों से रायशुमारी करने के बाद ही मुकदमे में आगे की कार्रवाई की जाएगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।