UP Schools Timing: आखिर क्यों सभी स्कूलों की बदल गई टाइमिंग? किसी की 1 तो किसी की डेढ़ बजे होगी छुट्टी
मेरठ के वेस्ट एंड रोड पर जाम की समस्या से निपटने के लिए यातायात पुलिस ने स्कूलों के समय में बदलाव किया है। जीटीबी स्कूल में प्रधानाचार्यों के साथ बैठक में यह निर्णय लिया गया कि स्कूलों के खुलने और बंद होने के समय को अलग-अलग किया जाएगा। स्कूलों को गेट पर लाउडस्पीकर और बाउंसर रखने के निर्देश दिए गए हैं।

जागरण संवाददाता, मेरठ। वेस्ट एंड रोड के जाम से मुक्ति दिलाने के लिए स्कूल खुलते ही यातायात पुलिस के अधिकारियों ने स्कूलों के प्रधानाचार्यों के साथ बैठक की। सभी स्कूलों का टाइमिंग अलग-अलग कर दिया है, ताकि स्कूल शुरू होने और छुट्टी के समय जाम की समस्या न हो।
एसपी यातायात राघवेंद्र मिश्रा ने बताया कि मंगलवार को वेस्ट एंड रोड स्थित सभी स्कूलों के प्रधानाचार्यों के साथ जीटीबी स्कूल में बैठक की गई। बैठक में एमपीएस ग्रुप के पदाधिकारी नहीं आ सके। एमपीएस ग्रुप के स्कूलों के बच्चों को पीछे से निकाला जाता है, लिहाजा वहां ज्यादा जाम की समस्या भी नहीं रहती। पांच स्कूलों के प्रधानाचार्यों के साथ बैठक की गई है। सभी के खुलने और बंद होने का समय-अलग अलग कर दिया गया है।
गेट पर रखेंगे लाउडस्पीकर और बाउंसर
बैठक में अधिकारियों ने स्पष्ट कर दिया कि प्रत्येक स्कूल के गेट पर लाउडस्पीकर रखा जाए। कोई सड़क पर वाहन खड़ा कर रहा है तो लाउडस्पीकर से अनाउंस कर उसे हटवाया जाए। स्कूलों के गेट पर अपनी तरफ से बाउंसर भी रखे जाएं। स्कूल के बाहर जाम से निजात दिलाने की जिम्मेदारी स्कूलों की भी तय कर दी गई। सभी स्कूलों ने छुट्टी और प्रवेश के समय गेट पर बाउंसर लगाने का निर्णय लिया। उक्त सभी को यातायात पुलिसकर्मी यातायात की ट्रेनिंग देंगे।
स्कूलों का तय किया गया समय
- गुरु तेग बहादुर पब्लिक स्कूल : 7:30 - 1:30
- दीवान पब्लिक स्कूल : 7:00 - 1:00
- ऋषभ एकेडमी : 7:20 - 1:10
- दर्शन एकेडमी : 7:30 - 1:20
- सीएबी पब्लिक स्कूल : 7:45 - 1:30
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।